अपना मुज़फ्फरनगर

बस स्टैंड का स्थान बदलने पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, जांच को आए अधिकारी को घेरा

सीकरी में बस स्टेण्ड के स्थान बदलने से पनपा रोष,महिलाओं सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,सुरक्षा को बताया खतरा

तहसील अधिकारी से अपनी समस्या के निवारण को लगाई फरियाद

काजी अमजद अली

मुज़फ्फरनगर के सीकरी गांव में स्थित बस स्टैण्ड के स्थान परिवर्तन को लेकर लगातार रोष बढ़ता जा रहा है। सैकडों महिलाओं व पुरुषों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया व तहसील अधिकारी के समक्ष अपनी समस्या को रखकर बस स्टैण्ड को पूर्व कर स्थान पर ही बने रहने की माँग की है।

मुज़फ्फरनगर जिला मुख्यालय से 28 km दूर के भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम सीकरी में प्रतिदिन प्राइवेट बसे मुज़फ्फरनगर के लिये आवागमन करती हैं बस स्टैण्ड से बस खड़ी होने के स्थान को बदलकर दूसरे स्थान पर किया गया है। बस खड़ी होने के स्थान में बदलाव होने से नाराज ग्रामीणों ने भारी संख्या में इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया व अपनी परेशानी को बताते हुए पुराने स्थान पर बस को खड़ी करने की माँग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि दूरस्थ स्थान पर बस खड़ी होने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। बीमार व बुजुर्गों को काफी दूर पैदल चलकर बस तक पहुंचना पड रहा है। सुनसान स्थान पर बस खडी होने से महिलाओं की सुरक्षा का खतरा उत्पन्न हो गया है। गाँव की बड़ी आबादी को बस तक पहुंचने के लिये ई रिक्शा की सहायता लेनी पड़ रही है। जिससे यात्रा का खर्च बढ़ गया है। जो गरीब आदमी के हित मे नहीं है।वहीँ यात्रियों को अपने सामान को दूरस्थ स्थान से ढोने में परेशानी है।

सीकरी के ग्रामीणों ने बीते सप्ताह तहसील जानसठ जाकर उपजिलाधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया था। जहाँ उपजिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को मामले की जाँच का आश्वासन दिया गया था। उपजिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार को जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार जसमेन्द्र सिंह व कानूनगो सुनील शर्मा ने बस स्टैण्ड का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा किया, जहां ग्रामीण शफात नबी, मौ. दिलशाद, मौ. मूसा, शहजाद, कम्मू, सद्दाम, वकार, जव्वार, निशात, मौ. मुमस्सिल, गुल्लू, इसराईल, कसीम राजपूत, शब्बर हुसैन, नौशाद कुरैशी, नईम कुरैशी, इशरत अली, फुरकान, रिहान एडवोकेट, अरीना, शाईस्ता, आरती, नजीरा, उज्मा, गुलनाज, जीनत, शकीला, नाजिया, सुम्बुल,तूबा,रोज़ी,अरीना, कमर जहाँ, सायबा,अल्फ़ीशा,समन शमीम आदि ने बताया कि अनावश्यक रूप से बस को सुनसान स्थान पर खड़ा किया जा रहा है।
जनहित के विरूद्ध बस खडे होने के स्थान को परिवर्तित कर जनभावनाओं को भडकाने का प्रयास किया गया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बस को पुराने स्थान पर ही भेजकर ग्रामीणों की सुविधाओं व उनकी परेशानी को समझा जाये।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button