बेकाबू ट्रक ने बालिका को कुचला,हालत हुई गंभीर

मुजफ्फरनगर के भोपा थानाक्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति सड़क पर गिरकर घायल हो गया घायल को उपचार के लिये भोपा अस्पताल लाया गया। जहां से परिजन उसे निजी चिकित्सालय ले गए। दूसरी और भोपा बिजलीघर के पास तेजी से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर पांच वर्षीय बालिका घायल हो गयी। उसका भी भोपा के अस्पताल में उपचार किया गया।
ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव खाईखेड़ा निवासी सुहैल पुत्र अफसर मंगलवार को जिला चिकित्सालय में अपने साथी वसीम पुत्र अली हसन का सी टी स्कैन कराकर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वह भोपा थाना क्षेत्र के कासमपुर चौराहे के निकट पहुँचे तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे सुहैल सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घायल को एम्बुलेंस द्वारा भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। प्रार्थमिक उपचार के बाद परिजन घायल को निजी चिकित्सालय में ले गए। दूसरी और भोपा में बिजलीघर के पास पांच वर्षीय सानिया पुत्री रईस बच्चों सँग खेल रही थी तभी सड़क पार करते समय वह ट्रक की चपेट में आ गयी। आनन -फानन में पुलिस की सहायता से सानिया को भी भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के लिये लाया गया। पुलिस ने ट्रक की कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया।