आधा दर्जन हमलावरों ने दलित युवक को फावड़े से काटकर मार डाला, पांच हत्यारोपी अरेस्ट

मुजफ्फरनगर में अंबेडकर जयंती पर बच्चों के बीच हुए विवाद की रंजिश में आधा दर्जन लोगों ने युवक को फावड़े से काट कर मार डाला। उसको बचाने आए सगे भाई सहित दो अन्य लोगों पर भी जानलेवा हमला कर दिया गया।घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
तितावी गांव ग्राम निवासी दलित अक्षय पुत्र महीपाल ने बताया कि देर रात 8:00 बजे उसका भाई संजीव अपने बच्चो के लिए खाने का सामान लेने परचून की दुकान पर गया था। जहां अम्बेडकर जयंती पर बच्चों के बीच हुए विवाद की रंजिश में गांव के ही तेजपाल पुत्र पीरु, उसके बेटे शक्ति, अजय, दीपक कुमार पुत्र राजकुमार और अंकुश पुत्र नरेंद्र आदि ने जानलेवा हमला कर दिया। इस बीच शोरशराबे को सुनकर संजीव का भाई विपिन कुमार बचाने आया उसे भी फावड़े से काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
ग्रामीणों ने पथराव किया तब भागे हमलावर
हमलावरों का उग्र रुख देख ग्रामीणों ने छत से पथराव भी किया तब जाकर आरोपी यहां से भाग गए। घायल विपिन कुमार सहित दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दलित युवक की हत्या के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने इस मामले में सभी हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।
तीन मासूम बच्चों का सहारा था युवक

पत्नी सुषमा की दो साल पहले आकस्मिक मौत के बाद संजीव अपने तीन मासूम बच्चों का एकमात्र सहारा था। दिन भर मजदूरी करता,शाम को बच्चो को भोजन बनाकर खिलाता। अब कातिलों ने तीन मासूम बच्चों के एकमात्र सहारे को छीन लिया है। सबसे बड़ी बिटिया तनु की आयु आठ साल है। उससे छोटा अक्षित 5 वर्ष तो लविश अभी मात्र ढाई साल का ही है। पिता की हत्या के बाद मासूम बच्चे सहमे हुए है।