वीडियो कॉलिंग से बेसिक शिक्षको की उपस्थिति के फरमान पर नाराज शिक्षक संघ

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जताई आपत्ति, बीएसए को दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। सरकारी स्कूलों में वीडियो कॉलिंग से शिक्षकों की उपस्थिति से जुड़ा आदेश आने के बाद शिक्षक नाराज हैं। इनका कहना था कि इस नई व्यवस्था से शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। इसको लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला एवं डायट प्राचार्य प्रतिनिधि राजीव गुप्ता से मुलाकात कर एक ज्ञापन शासन को भेजा गया, जिसमें कहा गया कि यह आदेश शिक्षकों का मनोबल तोड़ने वाला है। इस आदेश पर तत्काल रोक लगाई जाये।
गत दिवस बेसिक शिक्षकों की हाजिरी को लेकर एक आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कहा गया था कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की उपस्थिति योजनाओं के क्रियान्वयन आदि को लेकर वीडियो कॉल करके अधिकारी जानकारी लेंगे। इसको लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द मलिक, संरक्षक रविन्द्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष जय गिरी, संजय गर्ग, महामंत्री योेगेश वशिष्ठ, सोनू कुमार, रुपक राणा, गीता बालियान, नीशूतोष, विनेश कुमार, राजेश्वर प्रसाद, अलका राणा, अंजुला, मंजु रानी, निखिल कुमार, अमित कुमार आदि शिक्षक अवकाश के बाद बीएसए कार्यालय पहुंच गये। उन्होंने बीएसए शुभम शुक्ला को दिये ज्ञापन में कहा कि शिक्षक सभी कार्यों का संपादन निजी फोन से करता है। ऐसी स्थिति में नये आदेश सिर्फ उत्पीड़न है। विद्यालय में शिक्षण कार्य के दौरान मोबाइल से शिक्षक की दूरी रहती है। आॅडियो व वीडियो कॉलिंग से केवल शिक्षक का उत्पीड़न होगा। इससे मनोबल टूटेगा। ऐसी स्थिति में इस आदेश को वापस लिया जाये।