डीएस पब्लिक स्कूल की रवीना बनी टॉपर, जिला स्तर पर दूसरा स्थान पाया बिटिया ने

मुजफ्फरनगर के डी एस पब्लिक स्कूल की छात्रा रवीना मित्तल ने सीबीएसई की कक्षा 12 की परीक्षा में जनपद मुजफ्फरनगर में दूसरा स्थान प्राप्त किया।कुमारी रवीना मित्तल ने गणित में 98 ,केमिस्ट्री में 99, फिजिकल एजुकेशन में 100 ,फिजिक्स में 95 अंक प्राप्त किए कुल 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
कुछ कर गुजरने की चाह,इच्छाशक्ति हो तो हम तमाम मुश्किलों के बाद भी सफलता हासिल करते हैं।कु रवीना मित्तल ने जेईई मेन का रिजल्ट आए कुछ दिन ही हुए है। जेईई मेन और एडवांस को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल की पुत्री रवीना मित्तल ने यह परीक्षा पास कर नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं किसान राजधानी के रूप में विख्यात सिसौली में जन्मी रवीना मित्तल की। रवीना मित्तल अपने सहपाठियो के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। आइए जानते हैं रवीना मित्तल के बारे में विस्तार से।
रवीना मित्तल का परिवार मुजफ्फरनगर शहर के टिकैत विहार क्षेत्र में रहता हैं। रवीना मित्तल का जन्म किसान राजधानी के रूप में विश्वविख्यात सिसौली में हुआ था ,उसके पिता कमल मित्तल की पहचान जनपद में एक वरिष्ठ समाजसेवी की है और माता पूनम रानी गृहिणी के रूप में दिन भर घरेलू कार्यों में व्यस्त रहती है। सिसौली की रहने वाली रवीना मित्तल ने जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है।
रवीना मित्तल ने जे ई मेन्स के लिए तैयारी किसी कोचिंग सेंटर में नहीं की अपितु इसकी तैयारी घर पर रहकर की है । रवीना मित्तल ने ने 10वीं कक्षा में 98फीसदी अंक हासिल किए थे ।उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बल पर अपना मुकाम हासिल किया।
अभी भी मेहनत जारी : रवीना मित्तल ने बताया कि वह रोजाना करीब 14 घंटे पढ़ाई करती है। एडवांस की भी उनकी पूरी तैयारी चल रही है।