अपना मुज़फ्फरनगर

निकाय चुनाव में भाजपा के अभेद गढ़ हो रहे ध्वस्त, कई सीटे विपक्ष के पाले में

मुजफ्फरनगर जिले की 2 नगर पालिकाओं और 8 नगर पंचायतों में चल रही मतगणना के परिणाम आने शुरू हो गये हैं। सिसौली नगर पंचायत पर जहां निर्दलीय प्रत्याशी ने अपनी जीत दर्ज की है, वहीं शाहपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को शिकस्त देकर चेयरमैन का ताज अपने सिर पर सजाया है। मुजफ्फरनगर नगरपालिका व बुढ़ाना पंचायत पर गठबंधन व भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है और दोनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने अपनी बढ़त बनायी हुई है, जबकि खतौली, जानसठ व मीरापुर सीट पर गठबंधन प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। पुरकाजी, चरथावल व भोकरहेड़ी नगर पंचायत पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बढ़त बनायी हुई है।
बता दें कि नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 4 मई को जनपद की दो नगरपालिकाओं व 8 नगर पंचायतों के अध्यक्षों व सभासदों के पदो ंके लिए मतदान किया गया था, जिसकी मतगणना शनिवार को की जा रही है। सभी प्रत्याशियों को इस पल का बेसब्री से इंतजार था। यह इन्तेजार खत्म होना शुरू हो गया है और मतगणना के परिणाम आने लगे हैं। जनपद में सबसे पहला परिणाम सिसौली नगर पंचायत सीट का आया है, जहां पर निर्दलीय उम्मीदवार सुभाषनी पत्नी सुरेन्द्र खत्री ने अपने प्रतिद्वंदी नितिन बालियान को 152 मतों से पराजित कर दिया। दूसरा परिणाम शाहपुर नगर पंचायत का आया है, जहां पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हाजी अकरम उर्फ कल्लू ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी को 1952 मतों से पराजित किया है। चरथावल नगर पंचायत में निर्दलीय उम्मीदवार मास्टर इस्लाम ने जीत हासिल की। यहां पर भाजपा प्रत्याशी को बहुत कम वोट मिल पाये हैं। मुजफ्फरनगर नगरपालिका सीट पर तीन राउंड की गिनती हो चुकी है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप अपनी प्रतिद्वंदी लवली शर्मा से लगभग 7231 मतों से आगे चल रही हैं। खतौली नगर पालिका सीट पर गठबंधन प्रत्याशी हाजी लालू 12981 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार से लगभग 4700 वोटों से आगे चल रहे है, जबकि भाजपा प्रत्याशी को केवल 4482 मत ही मिल पाये हैं। पुरकाजी नगर पंचायत में निर्दलीय उम्मीदवार जहीर फारूकी भी जीत की और है। वे अपने प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार भारत भूषण खुल्लर से लगभग 350 वोटों से आगे चल रहे हैं। जानसठ नगर पंचायत पर आबिद अली व मीरापुर नगर पंचायत पर गठबंधन प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button