मुस्लिम त्यागी सोसायटी करेगी मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान

मुजफ्फरनगर जनपद में 6 सेंटरों पर जमा होगे फार्म, पंजीकरण शुरू, 25 जून को होगा आयोजन
मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम त्यागी एजुकेशनल एंड वैलफेयर सोसायटी की एक बैठक ज़िला कार्यालय पर सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मुरसलीन त्यागी ने की और संचालन महासचिव शहज़ाद त्यागी ने किया।इस मौक़े पर जहाँ मुस्लिम त्यागी बिरादरी में शिक्षा के प्रति जागरुकता अभियान चलाने की बात कही वहीं पूरी कमैटी ने प्रस्ताव पारित किया कि मुस्लिम त्यागी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में बिरादरी के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए एक कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम और और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। शहज़ाद त्यागी ने प्रैस को बयान जारी कर कहा कि ये समारोह 25 जून 2023 को गाॅड्स गे्रस इंटर काॅलिज, बझेड़ी रोड़ सरवट, मुज़फ्फरनगर में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसमें सत्र 2022-23 के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने हाई स्कूल और इंटर मीडिएट में 75 प्रतिशत या उससे ज़्यादा नंबर हासिल किए हैं। साथ ही दिल्ली के एक्पर्ट्स की टीम के ज़रिए उन बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए उनकी कैरियर काउंसलिंग भी कराई जाएगी। जिससे बच्चे अपना टारगेट तय कर सकें और मेहनत करके बेहतर मुस्तक़बिल की राह पर चलकर तरक़्क़ी कर सकें। इसरार त्यागी ने बताया कि सम्मान समारोह में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इसके लिए ज़िले में 6 सेंटर बनाए गए है जहाँ फार्म जमा होंगे।
1. आईडियल प्रिंटर्स, सिटी सेंटर मार्किट, मु.नगर 2. गाॅड्स ग्रेस इंटर काॅलिज, बझेडी रोड, सरवट, 3. न्यू फैंसी फर्नीचर, बैंक आफ बडौदा के सामने, मंसूरपुर, 4. नूर सेंटर, मौहल्ला तगायान मुस्लिम, चरथावल, 5. मदरसा जामेउल उलूम, जामा मस्जिद कुटेसरा, 6. जामिया पब्लिक स्कूल, मेन रोड, बरला।
इस प्रोग्राम में सम्मान हासिल करने के लिए अपनी सहूलत के मुताबिक़ ऊपर दिए सेंटरों पर जाकर अपना फार्म भरें और वहीं जमा करा दें। साथ में अपना 1 फोटो, आधार कार्ड व मार्कशीट की फोटो काॅपी (सैल्फ अटैस्टिड) लेकर ज़रुर जाएं। रजिस्ट्रेशन 25 मई से शुरु हो चुके हैं और अंतिम तारीख़ 5 जून है। आख़़री तारीख़ के बाद किसी भी हालत में कोई फार्म जमा नहीं किया जाएगा।मीटिंग में सरपंच निज़ामुद्दीन, मुरसलीन त्यागी, शहज़ाद त्यागी, ज़ाकिर प्रधान, सालिम त्यागी, शाहनज़र प्रधान, मौ. इसरार, मौ. ईसा प्रधान, मौ. साजिद त्यागी, ख़ादिम हुसैन, इस्तख़ार त्यागी, सलीम त्यागी, कलीम त्यागी, इशरत त्यागी, तौहीद त्यागी आदि मौजूद रहे।




