स्कूल के मिड डे मील मे प्रयोग किये जा रहे थे एक्सपायर्ड मसाले, इंचार्ज हेड मास्टर पर गिरी गाज, रोकी गई वार्षिक वेतन वृद्धि

मुजफ्फरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक शिक्षा निदेशक योगराज सिंह ने कंपोजिट विद्यालय मिड़काली में किए गए निरीक्षण में तमाम तरह की खामियां पाई। खड़ंजे पर जमी घास-फूंस से लेकर मिड-डे मील के खाने में इस्तेमाल होने वाले मसाले भी एक्सपायरी पाए गए। बीएसए ने कई सहायक अध्यापको को चेतावनी दी। साथ ही इंचार्ज प्रधानाध्यापक के वार्षिक वेतन वृद्धि रोके जाने की कार्रवाई की।
सहारनपुर मंडल के एडी बेसिक योगराज सिंह ने पिछले दिनों कंपोजिट विद्यालय मिड़काली विकास खंड बुढ़ाना में निरीक्षण किया था। इसमें विद्यालय परिसर के खड़ंजे पर घास फूंंस खड़ी पाई गई। किचन गार्डन में समय से पानी नहीं दिए जाने से सभी पौधे सूखे पाए गए। मल्टीपल हैंडवॉश एवं शौचालय में रनिंग वाटर नहीं मिला। विद्यालय भवन की छत पर रखे हुए वाटर टैंक से शिक्षण कक्ष के बरामदे में लगातार पानी बहता नजर आया।रसोई में रखे कैच ब्रांड के मसाले के डिब्बे में मसाले की दिनांक एक्सपायर पाई गई थी। इंचार्ज प्रधानाध्यापक की अलमारी से निकाले गए मसाले भी एक्सपायर डेट के मिले थे। इससे मिड-डे मील के खाने में लापरवाही बरतना पाया गया था। इस पर बीएसए शुभम शुक्ला को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि एडी बेसिक के निरीक्षण के बाद विद्यालय के सहायक अध्यापक सुभाष कुमार को भविष्य के लिए चेतावनी दी गई। वहीं, इंचार्ज प्रधानाध्यापक मीनाक्षी की आगामी एक अस्थायी वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की गई है।
प्रधान के पति के व्यवहार पर भी जताई थी नाराजगी…
एडी बेसिक ने बताया कि जब शिक्षकों रामबीर, बबलू, प्रीति, पारुल व संदीपा को कक्षावार निपुण भारत लक्ष्य के बारे में पूछा तो उन्हें याद नहीं था। इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक मीनाक्षी ने ग्राम प्रधान पति को विद्यालय में बुलाया। ग्राम प्रधान के पति ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक की लापरवाही को सही ठहराने का प्रयास कर अनावश्यक वार्तालाप किया। इस पर एडी बेसिक ने नाराजगी जताई थी।