पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में BJP नेता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग…मौके से मिले कारतूसो के 36 खोके

मुज़फ्फरनगर में भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में बीती देर रात आधा दर्जन बदमाशों ने भाजपा नेता के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर गांव में दहशत फैला दी। लगभग तीन दर्जन राउंड फायरिंग करने के बाद बदमाश मोटरसाइकिलो पर बैठकर मौके से फरार हो गए। भाजपा नेता ने हमले की आशंका जताते हुए गुरुवार देर शाम पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। फायरिंग की घटना के समय भाजपा नेता के घर पर सुरक्षा हेतु पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। परंतु हमलावरों द्वारा फायरिंग करने के दौरान पुलिसकर्मियों ने भी छिपकर अपनी जान बचाई। भाजपा नेता ने तहरीर देकर परिवार सहित जान माल की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी हैं।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी मैनपाल पुत्र रामपाल सहकारी समिति के पूर्व चेयरमैन व भारतीय जनता पार्टी के सहकारी समिति सीकरी के चुनाव प्रभारी रह चुके हैं। वर्तमान में मैनपाल की पुत्रवधू कोमल पत्नी मोहित सिकंदरपुर की ग्राम प्रधान है। भाजपा नेता मैनपाल के अनुसार उनकी गांव में ही एक परिवार से रंजिश चली आ रही है।बीते देर शाम गांव गांव के ही दो ग्रामीणों ने भाजपा नेता को सूचना दी कि उक्त लोग उसके परिवार पर हमला करने की योजना बना रहे हैं। जिसपर भाजपा नेता ने पुलिस को मामले की सूचना देते हुए परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। भोपा पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर गुरुवार की देर शाम परिवार की सुरक्षा हेतु दो पुलिसकर्मी उनके घर पर तैनात किए थे। देर रात लगभग दो बजे आधा दर्जन बदमाश मोटरसाइकिलो पर सवार होकर भाजपा नेता के घर के सामने पहुंचे और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर भाजपा नेता के परिवार व ग्रामीणों में दहशत पसर गयी और परिजनों सहित पुलिसकर्मियों ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई। लगभग तीन दर्जन राउंड फायरिंग करने के बाद बदमाश आराम से मोटरसाइकिल पर बैठकर सीकरी चौकी की ओर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पूरा परिवार और ग्रामीण घरों से बाहर निकले और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भोपा थाने पर मामले की सूचना दी। अंधाधुंध फायरिंग की सूचना मिलते ही भोपा थाने पर हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व बदमाशों की तलाश में कांबिंग की परंतु बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके से लगभग तीन दर्जन खोखे बरामद किए हैं। भाजपा नेता ने तीन नामजद व तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। मौके पर पहुंचे एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने में लिए तीन टीमें गठित करने की बात कही है।