पशु व्यापारी से हज़ारो की लूट, जंगल में बदमाशों की तलाश में खाक छानती रही खाकी

उप्र में मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के रुड़कली-पटौली मार्ग पर तीन नकाबपोश बदमाशों द्वारा बाइक सवार पशु व्यापारी से तमन्चे के बल पर हजारों की लूट की घटना को अंजाम दे दिया। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में घण्टो जंगल मे काम्बिंग की लेकिन बदमाशो का कोई सुराग नही लग सका। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना लगभग तीन घंटे बाद पुलिस को दी गई, इससे मामला संदेह के घेरे में नजर आ रहा है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव जौली निवासी अयान पुत्र अहसान कुरैशी शनिवार की दोपहर बाद बाइक द्वारा जौली गांव से पटौली गांव मे पशु खरीदने के लिये जा रहा था। जैसे ही वह रुड़कली-पटौली मार्ग पर पहुंचा तभी सड़क किनारे खड़े तीन नकाब पोश बदमाशों ने तमन्चे के बल पर उसे रोक लिया तथा आतंकित करते हुए अयान से 33500 रुपये की नकदी छीन ली और गन्ने के खेत मे घुसकर फरार हो गये। अयान ने मामले की सूचना ग्राम प्रधान साजिद कुरैशी दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर भोपा पुलिस मौके पर पहुंची और घण्टो तक बदमाशों की तलाश में जंगल की काम्बिंग की किन्तु बदमाशों का कोई पता नही चल सका। लूट की घटना की सूचना से रुड़कली व पटौली गांव मे सनसनी फैल गयी। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
तीन घण्टे बाद दी मामले की सूचना..
लूट की घटना के पीड़ित अयान ने बताया कि वह शनिवार दोपहर बाईपास के पास स्थित पशु पैठ बाजार से पशु बेचकर आया था जिसके बाद वह तिस्सा, रूडकली आदि गांव में पशु खरीदने के लिए गया था तभी उसके साथ लूट की घटना हो गई। उसने मामले की जानकारी लगभग तीन घंटे बाद अपने गांव में पहुंचकर ग्राम प्रधान को दी। जिसके बाद ग्राम प्रधान ने भोपा पुलिस को मामले की सूचना दी।