पुरकाज़ी में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने नए बीईओ का किया स्वागत

शिक्षको की और से दिया गया सहयोग का आश्वासन, पूरा ब्लॉक होगा निपुण
मुज़फ्फरनगर के नगर शिक्षा अधिकारी पद से स्थानांतरित होकर पुरकाजी पहुंचे नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रकाश तिवारी जी के खंड शिक्षा अधिकारी पुरकाजी बनने पर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक व जनपद कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को स्वागत पत्र सौंपा गया । वक्ताओं ने कहा की उनका कार्यकाल ब्लॉक पुरकाजी में सुखद और शानदार हो पुरकाजी ब्लॉक को उन्नत और अग्रसर रखने के लिए संघ के सभी पदाधिकारी सदैव आपका सहयोग करेंगे और आपसे आशा करते हैं कि आप शिक्षक हित को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे।आपके द्वारा ऐसा कोई कार्य नहीं किया जाएगा जिससे शिक्षक की गरिमा या आप की छवि को कोई हानि हो।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमित तोमर ने अपने पूरे ब्लॉक के शिक्षकों की तरफ से खंड शिक्षा अधिकारी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा विभागीय सभी सूचनाएं या विभागीय कार्य योजना है उन्हें समय पर पूरा किया जाएगा। कोई भी कार्य विलंब से नहीं किया जाएगा। पूरी महासंघ की टीम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। और पुरकाजी ब्लॉक को जनपद मुजफ्फरनगर में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी ब्लॉक और निपुण ब्लॉक बनाएगी l इस अवसर पर अमित तोमर ब्लॉक अध्यक्ष, रूपक राणा जिला उपाध्यक्ष, जय गिरी कार्यकारी अध्यक्ष, संदीप तोमर प्रधानाध्यापक, नरेंद्र गोस्वामी प्रधानाध्यापक,मनीष कुमार गोयल, रणविजय सिंह,निखिल राठी, मोहित बालियान, वरुण धामा, विवेक कुमार यादव, श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती वीनू चौधरी,सर्वेश चौधरी, संजय राठी, राजेश कुमार, हसनेंद्र कुमार, शीश कंवर, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, बाल किशोर, ब्रजवीर सिंह, नीलम तोमर, सोनू कुमार, करण सिंह मौजूद रहे।