शिक्षा के मन्दिर में पढ़ाया जा रहा था नफरत का पाठ, मुस्लिम धर्म पर टिप्पणी करते हुए बालक को पिटवाया

मुज़फ्फरनगर में शिक्षा के मन्दिर में पढ़ाया जा रहा था नफरत का पाठ…
प्रिंसिपल ने मुस्लिम धर्म पर टिप्पणी करते हुए पूरी क्लास से बालक को पिटवाया…. वीडियो वायरल होने के बाद मामले की देश भर में गूँज… @asadowaisi@RahulGandhi@priyankagandhi@jayantrld
सहित विपक्ष के बड़े… pic.twitter.com/UhUhAUWoqI— TRUE STORY (@TrueStoryUP) August 25, 2023
मुज़फ्फरनगर। स्कूल को शिक्षा का मन्दिर कहा जाता है। स्कूलों को मन्दिर की संज्ञा इसलिए दी जाती है, क्योंकि यहां पर बच्चों को संस्कार सिखाए जाते हैं। भारत में गुरूओं को भगवान के बराबर संज्ञा दी जाती है, परन्तु कलयुग में शिक्षा के यह मन्दिर अब नफरत की पाठशाला बन गये हैं। मंसूरपुर के खुब्बापुर गांव में एक ऐसा शर्मनाक मामला सामना आया है, जिसने न केवल गुरूओं को शर्मनाक किया है, बल्कि स्कूलों को भी बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यहां पर एक स्कूल का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें शिक्षिका एक मुस्लिम बच्चे को हिन्दू बच्चों से पिटवा रही है,और नफरत भरी बातें कर रही है। इस मामले ने तूल पकड़ लिया हैं। सांसद राहुल गाँधी और प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करके इस नफरत की निंदा की हैं।
मुज़फ्फरनगर : मुस्लिम बालक को क्लास में पिटवाने के मामले में नया मोड़…
फीस वापसी की शर्त पर पिता इरशाद ने किया समझौता। पुलिस ने कार्यवाही का दिया आश्वासन। BSA ने जांच बैठाई… pic.twitter.com/YdvueKTHGx— TRUE STORY (@TrueStoryUP) August 25, 2023
दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जो मंसूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खुब्बापुर के नेहा पब्लिक स्कूल का का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में स्कूल की प्रिंसिपल अपनी कुर्सी पर बैठी हुई है। कुर्सी पर बैठी प्रिंसिपल का नाम tripta त्यागी बताया जा रहा है। शिक्षिका के बराबर में मुस्लिम बालक अल्तामश खड़ा हुआ है। शिक्षिका बच्चों से कह रही है कि सभी बच्चे एक-एक करके खड़े हुए अल्तमश को थप्पड़ लगाएं। स्कूल के बच्चे एक-एक करके आ रहे हैं,और खड़े हुए बच्चे को थप्पड़ मार रहे हैं। बच्चा खड़ा रो रहा है, वीडियो बनाने वाला शख्स शिक्षिका से बीच-बीच में बात करता नजर आ रहा है। शुक्रवार को जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे। वायरल वीडियो में शिक्षिका धार्मिक नफरत की बातें करती हुई नजर आ रही है। आरोप है कि शिक्षिका का रवैया बच्चों के प्रति भेदभाव पूर्ण रहता है। वह अक्सर बच्चों के साथ मारपीट करती रहती हैं।
स्कूल की वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों द्वारा इस तरह की शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की जा रही है। लोगों का कहना है कि जब शिक्षा के मन्दिर में इस तरह की नफरत भरी बातें सिखायी जायेंगी, तो इस देश का क्या भविष्य होगा। वीडियो वायरल होने के बाद जहां शिक्षिका के खिलाफ जहां कार्रवाई किये जाने की मांग की जा रही है, वहीं शिक्षिका व स्कूल प्रबन्धन द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। चर्चाएं हैं कि स्कूल प्रबन्धन द्वारा पीड़ित बच्चे के पिता को समझा-बुझाकर मामले को शांत करने की कौशिश की जा रही है। देर रात इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली हैं… वही ट्वीटर पर #aresttriptatyagi ट्रेड कर गया…
…..
सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है, इस मामले में जांच बैठा दी गयी है तथा प्रबन्धक को नोटिस दिया गया है, शिक्षा के मन्दिर में नफरत फैलाने वाली शिक्षिका तथा शिक्षिका का इस नफरत में साथ देने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है
शुभम शुक्ला
बेसिक शिक्षा अधिकारी
मुजफ्फरनगर
—————–
वायरल वीडियो की जानकारी मिली है, इस मामले में जांच की जा रही है, तहरीर आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी
अखिल चौधरी
थाना प्रभारी, मंसूरपुर।