दवाई लेने गया गया था.. 4 दिन से लापता हैं युवक.. परिजन जता रहे अनहोनी की आशंका

चार दिनों से लापता युवक की बरामदगी को लेकर थाने पहुंचे ग्रामीण

काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर में चार दिनों से लापता युवक की बरामदगी की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीण रविवार की ककरौली थाने पर पहुँचे।परिजनों ने लापता युवक के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई है।वहीं मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की चर्चाओं से गाँव मे सनसनी फैल गयी है।वहीँ पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुज़फ्फरनगर जिले के ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव खेड़ी फ़िरोज़ाबाद निवासी इकराम अब्बासी ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पुत्र अहतशाम (19 वर्ष) बीते 14 सितम्बर की सुबह घर से दवा लेने के लिये गया था।जो शाम को घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिन्ता हुई। रिश्तेदारी में युवक की तलाश की गयी व परिचितों से भी पूछताछ की गयी किन्तु अहतशाम के बारे कुछ पता नही चल सका।अहतशाम का मोबाइल भी बंद मिल रहा है। ककरौली थाने पहुँचे हाजी गुफरान,जानूप्रधान,इनाम,इकराम,हाजीपप्पू,तालिब,सालिम,कामिल,रियासत आदि ने युवक के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए उसकी शीघ्र बरामदगी की गुहार लगाई है। वही क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेयी ने बताया की परिजनों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस जांच में जुट गयी है।
गाँव मे प्रेम प्रसंग की चर्चाओं ने ज़ोर पकड़ लिया है। प्रेम प्रसंग का मामला जनपद के दूसरे थाने से जुड़ा बताया जा रहा है। एक व्यक्ति द्वारा युवक को की गई फोन कॉल ने अनहोनी की चर्चाओं को बल दिया हैं।