पुरकाज़ी में आयोजित शिक्षक गोष्ठी में चुनाव की तैयारी को लेकर मंथन
मनीष कुमार गोयल अध्यक्ष तथा अजब सिंह महामंत्री पद के लिए हुए प्रत्याशी घोषित

मुज़फ्फरनगर में नगर पंचायत पुरकाजी के सभागार में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में शिक्षकों ने अपने विचार रखें तथा चुनाव को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में मनीष गोयल को घोषित किया गया। प्रस्तावक अमित तोमर रहे। मुजफ्फरनगर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव बालियान कस्बे के नगर पंचायत सभागार में पहुंचे।जहां पर उन्होंने शिक्षकों के सामने आने वाली समस्याओं को विस्तार पूर्वक रखा तथा उनके निस्तारण का पूर्ण आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को जब परेशानी होती है तो उनकी आवाज उठाने वाला कोई नहीं मिलता था।लेकिन यह संघ वर्षों से शिक्षकों की आवाज उठाने का कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान शिक्षक मनीष कुमार गोयल को संघ ने ब्लॉक अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया तथा मंत्री पद के लिए अजब सिंह का नाम रखा गया। जिला अध्यक्ष संजीव बालियान ने बताया कि 23 सितंबर के बाद चुनाव की तिथि घोषित की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन जय गिरि तथा अध्यक्षता अजब सिंह ने की। इस मौके पर मनीष गोयल,अमित तोमर, अंजुम परवीन, मैराज खालिद रिजवी, ऋतु सैनी, नरेंद्र गिरि,रूपक राणा आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।