हाजीपुर गांव की बदलती तस्वीर…एडीएम ने गांव को लिया गोद तो बही विकास की गंगा

पवन अग्रवाल
सवांददाता
मुज़फ्फरनगर
हाजीपुर गांव की बदलती तस्वीर. एडीएम ने गांव को लिया गोद तो बही विकास की गंगाhttps://t.co/qZo7xq0UHQ pic.twitter.com/4J1OBbSg7v
— Truestory.co. in (@TrueStoryDelhi) September 28, 2023
जहां एक और अपने फिल्मों में देखा होगा गांव में अंधेरे में बच्चे मोमबत्ती जलाकर पढ़ते हैं और सड़के टूटी रहती हैं खुले में ही ग्रामवासी शौच जाने को मजबूर होते है वही अब से 1वर्ष पहले जनपद मुजफ्फरनगर के भोकरहेड़ी पंचायत स्थित गंगा के किनारे बसे गांव हाजीपुर का भी यही नजारा था…
गांव में जाने के लिए सड़के नही थी और ना ही गांव तक पहुंचाने के लिए कोई भी सुविधा थी ना ही बिजली थी ना ही गाँव वालो के राशन कार्ड बने हुए थे। एक टूटा फूटा प्राइमरी स्कुल था जिसमे गांव के छोटे बच्चे पढ़ते थे हाजीपुर गांव के लोगों को सिर्फ थी तो मायूसी थी तभी जनपद मुजफ्फरनगर में तैनात एडीएम नरेंद्र बहादुर ने गांव का मुआयना किया और हाजीपुर गांव को गोद ले लिया 1 साल पहले गांव की हालत में अब काफी सुधार देखने को मिल रहा है वही बंजर पड़े प्राइमरी स्कूल की नई बिल्डिंग बना दी गई और गांव की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगवा दी गई और अब गांव में एक कम्युनिटी टॉयलेट की भी एडीएम नरेंद्र बहादुर द्वारा स्वीकृत दिला दी गई है और सड़के भी बननी शुरू हो गयी है गाँव वालों के राशन कार्ड भी बन चुके है वही गांव में खुशी की लहर है और गाँव वाले एडीएम नरेंद्र बहादुर के कार्य की जबरदस्त प्रशंसा कर रहे हैं ओर एडीएम को अपने लिये भगवान से कम नही मांन रहे है वही लगातार एडीएम नरेंद्र बहादुर हाजीपुर गांव को लेकर अपने कार्यालय में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ चर्चा कर अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि गांव के हर व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए अब तक हाजीपुरा गांव के लोग सरकार द्वारा दी जा रही हर योजनाओं से वंचित थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा गांव को जल्दी जिसके लिए एडीएम नरेंद्र बहादुर प्रयास कर रहे हैं गांव में सरकारी योजनाओं से वंचित लगभग सो परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराए जा चुके हैं वही एडीएम नरेंद्र बहादुर का कहना है कि जब से यूपी में योगी सरकार वह केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से सभी गांव को विकसित किया जा रहा है प्रत्येक अधिकारी का फर्ज बनता है कि वह अपने क्षेत्र में असुविधा से वंचित गांवों को विकसित करें।
इसके अलावा भी गांव हाजीपुरा को नगर पंचायत भोकरहेड़ी से जोड़ने की कवायद चल रही है और जल्द ही शासन से स्वीकृति मिलते ही गांव नगर पंचायत में जुड़ जाएगा आपको बता दे गाँव की जनसंख्या 1200 के करीब है और 600 के करीब महिला पुरुष मतदाता है हम लगातार अपने चेनल के माध्यम ओर सोशल मीडिया के द्वारा इस गांव की कहानी चला चुके है ओर गाँव मे 19 दिसम्बर को स्कूल की नींव रखवा चुके है व राशन कार्ड भी अपने सामने गांव वालों को वितरित करा चुके है जिस कारण आज इस गांव की तस्वीर बदलती नजर आ रही है।
वही गाँव वालों का कहना है और आरोप है कि यहाँ से बसपा सांसद मलूक नागर ओर गठबंधन विधायक चन्दन चौहान है। जो गाँव मे भी नही आते और आते है तो दिलासा देकर ओर बड़ी बड़ी बातें करके चले जाते है और केवल चुनाव के वक्त वोट लेने आ जाते है गाँव वालों ने बड़े बच्चो के लिये बड़े स्कूल की एडीएम से मांग भी की है।