पुरकाज़ी मे मनीष गोयल बने जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष

17 वोटों से जीते, जूनियर शिक्षक संघ का चुनाव हुआ संपन्न, ज़हीर फारुकी के साथ ने आसान की जीत
मुज़फ्फरनगर। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का चुनाव शान्ति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। पुरकाज़ी मे मनीष गोयल जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष चुने गए। जिसके बाद समर्थकों ने मिठाई बाँटी।मनीष कुमार गोयल को नगर पंचायत के अध्यक्ष जहीर फारूकी एडवोकेट, शिक्षक नेता अमित तोमर, जय गिरी और रूपक राणा टीम का समर्थन रहा। पुरकाज़ी निवासी प्रमुख समाजसेवी मनीष गोयल ने जूनियर शिक्षक संघ के चुनाव में भारी मतों से अपने निकटतम प्रतिनिधि को हराकर जीत दर्ज की। मनीष गोयल को 54 और संजीव कुमार को 37 मत पड़े। पुरकाजी के रहने वाले मनीष गोयल संजीव को 17 वोटो से हराया। कुल मिलाकर 99 वोटो में 91 वोट पड़ी। इस पद पर पहली बार पुरकाजी का कोई शिक्षक चुनाव जीता। मनीष कुमार की जीत पर नगर पंचायत के अध्यक्ष जहीर फारूकी एडवोकेट ने कहा कि वह शिक्षक एवं छात्रों के हित में एवं विद्यालयों के कायाकल्प में हमेशा साथ खड़े हैं। मनीष कुमार की जीत से शिक्षकों में खुशी की लहर है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष कुमार ने अपने संगठन में सर्व सम्मति से अजब सिंह को ब्लॉक मंत्री एवं कमल किशोर को कोषाध्यक्ष और अक्षय त्यागी को संरक्षक नामित किया है।मनीष कुमार ने कहा कि वे पहले भी शिक्षकों के हित में कार्य करते रहे हैं और जो जिम्मेदारी शिक्षकों ने उन्हें सोपी है वह उस पर पूरी तरह से पूरा उतारने के साथ ही शिक्षकों के हित में हर संभव कार्य करेंगे। चुनाव प्रभारी सदर ब्लॉक अध्यक्ष अरशद अली,अजय कुमार और समंदर सेन की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई।इस अवसर पर मुख्य रूप से रामरतन वर्मा, अरविंद मलिक, रविंद्र सिंह, संजीव बालियान, कंवरपाल बालियान,जय गिरी, रूपक राणा, अमित तोमर,मेराज खालिद रिजवी, उमेश त्यागी, नरेंद्र गोस्वामी,अमित शर्मा,विवेक यादव, अक्षय त्यागी, अजब सिंह, मास्टर मुस्तफा, शाकिर अली, सोनू कुमार आदि शिक्षक गण शामिल रहे हैं।