तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे अंग्रेजी शिक्षकों को प्रभावी शिक्षण हेतु दिए गए टिप्स

मुज़फ्फरनगर स्थित डायट मे 3 दिवसीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की कक्षाओं में अंग्रेजी शिक्षण को प्रभावशाली बनाने हेतु, ट्रेनिंग ऑफ़ यूपीएस टीचर्स जनरल पेडागोजी आफ टीचिंग इंग्लिश का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें शामली तथा मुजफ्फरनगर के 110 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया तथा अंग्रेजी शिक्षण की प्रभावशाली बनाने की शिक्षण विधियां सीखी। कार्यशाला अत्यंत प्रभावशाली रही।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर अनुराधा वर्मा,नरेंद्र कुमार, आदेश कुमार, दीपा सिंघल, अंजू त्यागी तथा अमीर अहमद द्वारा शिक्षण विधियां एवं शिक्षण शास्त्र के विभिन्न बिंदुओं पर प्रभावी प्रशिक्षण दिया गया। डायट मुजफ्फरनगर के अंग्रेजी प्रवक्ता जितेंद्र सिंह द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को नवीन जानकारियां दी गई भाषा शिक्षण के कौशल अंग्रेजी भाषा की विशिष्ट विशिष्टताएं,उच्चारण की जटिलताएं, शब्दकोश उपचारात्मक शिक्षण भाषा सीखने के विभिन्न चरण आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया।
प्रशिक्षण के अंतिम दिवस डायट प्राचार्य संजय रस्तोगी द्वारा शिक्षकों का मार्गदर्शन किया गया तथा उत्साहवर्धन किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देते हुए अंग्रेजी शिक्षण को प्रभावशाली बनाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।