प्रतिबंधित प्लास्टिक का जखीरा बरामद… 8 ट्रक/ ट्रैक्टर ट्रालिया सीज़ की गई

मुज़फ्फरनगर में तितावी पुलिस ने प्रतिबंधित प्लास्टिक व कचरे से भरे चार ट्रकों सहित आठ वाहनों को सीज किया है।
तितावी पुलिस को सूचना मिली थी कि देर रात्रि लगभग ढाई बजे आधा दर्जन से अधिक वाहनों में प्रतिबंधित प्लास्टिक व प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले कचरे की ढुलाई की जा रही है। पुलिस ने अभियान चलाते हुए चार ट्रक व चार ट्राॅलियों में भरा प्रतिबंधित प्लास्टिक व कचरा बरामद किया। पुलिस नेे कार्रवाई करते हुए उक्त वाहनों के चालक व वाहनों को कब्जे में ले लिया।
पूछताछ करने पर उक्त लोगों बताया गया है कि वह उक्त सामान हरियाणा के पानीपत सहित अन्य जनपदों से लेकर आसपास के कोल्हू आदि स्थानों पर बेचते थे। बता दें कि उक्त वाहनों से प्रतिबंधित प्लास्टिक अन्य कचरे को ढुलान किया जा रहा था। आजकल चारों तरफ वायु प्रदूषण फैल रहा है।उक्त पकड़ा गया सामान भी वायु प्रदूषण फैलाने के कार्यों में प्रयोग किया जाता है। जिससे वातावरण में जहरीली हवाएं चलने से आंखों में चलन आदि बीमारियां फैलती हैं। पुलिस ने उक्त सभी वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की है।