बाल मेले में मची धूम, बच्चो ने परोसे व्यंजन..खूब हुई मस्ती
मुज़फ्फरनगर। मंगलवार को फारूक़ मॉडर्न पब्लिक स्कूल दक्षिणी खालापार में बाल दिवस के मौके पर बाल मेले का आयोजन किया गया । बाल मेले का उद्घाटन UDO कोर्डिनेटर तहसीन अली असारवी ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि तहसीन अली असारवी ने कहा कि आज देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन हैं। जिसको हम बाल दिवस के रुप में मना रहे हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बहुत प्रेम करते थे। पंडित नेहरू का कहना था कि बच्चे राष्ट्र निर्माता है। ये बगीचे में दो कलियों की तरह है और इनका ध्यान से और प्रेम से लालन-पालन करना चाहिए। क्योंकि ये देश का भविष्य है। इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा खाने पीने के स्कूल में तरह-तरह के स्टाल लगाए गए। जिसमे शादाब ने चाट, शुएब ने गोलगप्पे, अफ्फान ने भेल पूरी आदि और और अयान ने सैंडविच और फ़राज़ ने कैंड स्टॉल लगाये। मेहमानों ने बच्चों के तैयार स्वादिष्ट व्यंजनों का खा कर आन्नद लिया। इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले का इंतजाम किया गया और शाहज़ीन, अर्शी ज़ोया ने गेम शॉप भी लगाई गई जिसमें खेलो और जीत के आधार पर गेम का आयोजन किया गया।अर्श हाशमी और अहद ने जोकर बनाकर बच्चों का मनोरंजन किया जोया, अर्शी, सुफियान और अमीरा ने हैलोवीन बनकर बच्चों को डरा कर मनोरंजन किया, तैमूर ने शेर की वेशभूषा धारण कर आपके मनोरंजन किया मो वली और कुछ बच्चों ने पुलिस की वर्दी और बच्चों को पुलिस बनने का मैसेज दिया। इसके अलावा सिदरा नाज ने वकील की ड्रेस पहनी और नमरा ने डॉक्टर की ड्रेस पहन कर लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया