अपना मुज़फ्फरनगर

गंगा स्नान मेले का हुआ आगाज़,. महा आरती में जुटे हज़ारो श्रद्धालु


काज़ी अमज़द अली

शुकतीर्थ गंगा स्नान मेले का हुआ शुभारम्भ, प्रभारी मन्त्री सोमेन्द्र तोमर व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने फीता काटकर किया शुभारम्भ….

मेला ग्राउण्ड पर फीता काटकर व नारियल तोड़कर किया गया शुभारम्भ,गंगा घाट पर हुआ महा आरती का आयोजन

मुज़फ्फरनगर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुकतीर्थ में लगने वाले गंगा स्नान मेले का शुक्रवार शाम विधिवत शुभारंभ हो गया, अब मुख्य स्नान 27 नवम्बर को होगा।मेला उद्घाटन अवसर पर पहुंचे ऊर्जा मन्त्री सोमेन्द्र तोमर का जिला पंचायत के अतिथि गृह पर स्वागत किया गया व गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद ऊर्जा मन्त्री ने शुकदेव आश्रम में जाकर प्राचीन वट वृक्ष की परिक्रमा की व शुकदेव मन्दिर के दर्शन किये तथा हवन में आहुति दी तथा गंगा घाट पर गंगा मैया की आरती व पूजा अर्चना की।

इससे पूर्व ऊर्जा मन्त्री मेला स्थल पर पहुँचे ओर फीता काटकर तथा नारियल तोड़कर मेले का विधिवत शुभारम्भ कर वहां लगी विभागीय प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।

चाक चौबंद रहेगी तैयारियां..

गंगा मेले की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन मुस्तैद हो गया है। मेले की तैयारियों को लेकर अपर पुलिस महा निदेशक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, एसपी देहात, जिला पँचायत के अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया था। तथा गुरुवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया था।

24 से 28 नवम्बर तक होगा आयोजन

तीर्थनगरी शुकतीर्थ में प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले गंगा स्नान मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा में स्नान करते हैं व दीपदान करते हैं। 24 नवम्बर से 28 नवम्बर तक चलने वाले मेले का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार की शाम किया गया। जिला पंचायत की ओर से आयोजित किये जाने वाले मेले की व्यवस्थाओं में प्रशासन जुटा हुआ है। मेला स्थल पर अस्थाई कोतवाली को स्थापित किया गया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी पवन कुमार,एमएलसी वन्दना वर्मा,क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी,जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर,ब्लॉक् पँचायत प्रमुख अनिल राठी,खण्ड विकास अधिकारी अकसीर खान,अजय कृष्ण शास्त्री,रामकुमार शर्मा,सतनाम बंजारा, डॉ.वीरपाल सहरावत,बृजवीर सिंह,मनोज कुमार,कँवरपाल सिंह,अरुण पाल, तरुण धीमान,रविन्द्र सिंह,प्रदीप निर्वाल,अक्षय शर्मा,विनोद शर्मा,प्रकाशवीर सिंह ककरौली,गुड्डू,सी एम ओ महावीर सिंह फ़ौजदार,डॉ.अर्जुन सिंह,डॉ.आर डी गौड़,मेनपाल सिंह प्रधान,ए डी ओ पँचायत योगेश दत्त त्यागी,राजपाल सैनी प्रधान,राजकुमार प्रधान,आदि उपस्थित रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button