दो दिवसीय आपदा प्रबंधन शिविर का पहला दिन.. ADM (F) ने जागरूक किया

आपदा से बचाव के लिए सावधानी और जागरूकता आवश्यक: एडीएम गजेंद्र कुमार
मुज़फ्फरनगर में खतौली के लाल दयाल पब्लिक स्कूल में शनिवार को मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा फेस-2 के तहत दो दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं कार्यों से जुड़े ट्रेनरों को प्रथम दिन प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यक्रम टीसीएलएल (टाइम्स ग्रुप) के माध्यम से आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न जनपदों से आए मास्टर ट्रेनों को आपदा में राहत के साथ सावधनियों, जागरूकता आदि के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। स्कूल से लेकर भवनों, ग्रामीण अंचल में बाढ़, जलस्तर बढ़ने, सूखा पड़ने के अलावा मानव जनित घटनाओं के कारण उत्पन्न होने वाली आपदाओं को रोकने के लिए आश्वयक कदम उठाने संबंधित बताया गया।
इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने कहा, कि आपदा से बचाव के लिए सावधानी के साथ जागरूकता आवश्यक है। स्कूल से लेकर सार्वजनिक स्थानों, भवनों के साथ ग्रामीण स्तर पर इसका व्यापक प्रचार करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में लखनऊ से आए मास्टर ट्रेनर शिवम शुक्ला, नवीन शुक्ला एवं देवेंद्र कुमार आदि ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड, संभल जनपदों से आए 12-12 मास्टर ट्रेनों को दो दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन आपदा क्या है, इसके बचाव और जागरूकता की थीम को बारीकि से समझाया गया। उन्हें प्रशिक्षण दिया गया, कि आपदा में राहत कार्य के लिए किन-किन बिंदूओं, आश्वयक समाग्रियों की जरुरत होती है। उनका प्रयोग किस तरह से करना चाहिए। कहा, कि बाढ़, सूखा, बेमौसम वर्षा, ओलावृष्टि के अलावा भूकंप आदि से पहले ग्रामीण, नगर या क्षेत्रों को जागरूक किया जाना चाहिए। जागरूकता के बलबूते जान-माल की हानि को रोका जा सकता है। इस दौरान जिला अापदा प्रबंधन समिति के नोडल अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने ट्रेनरों को आपदा एवं बचाव से जुड़े विभिन्न पहलूओं की जानकारी दी। उन्हें मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम फेस-2 को विस्तार से समझाया। कहा, कि ट्रेनरों के माध्यम से स्कूल, कालेजों में माक ड्रिल कराकर प्रशिक्षण को परखा जाएगा। इस दौरान जनपदों के नोडल में मुजफ्फरनगर से मिर्जा गुलजार बेग, शामली से डा. दुष्यंत कुमार, बागपत से आशुतोष राना, गाजियाबाद से मोहित पंवार, अमरोहा से मनोज कुमार, हापुड से दीपक कुमार, मेरठ से नरेंद्र कुमार, सहारनपुर से राजीव कुमार, बिजनौर से नदीम अंसारी, रामपुर से अमरपाल सिंह, संभल से आशुतोष कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।