ऑनर किलिंग: प्रेमी से मिलकर लौटी थी मानसी, गुस्साए परिजनों ने गर्दन रेतकर जान ली.. पिता सहित कई अरेस्ट

लड़की के पिता सहित कई परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
मुज़फ्फरनगर में दलित युवती का गला काटकर क़त्ल, पुलिस को ऑनर किलिंग का शक
लड़की के पिता सहित कई परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
UP : मुजफ्फरनगर में सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर में दलित युवती मानसी (18) की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
शुक्रवार की सुबह… pic.twitter.com/qgrMgbvfk8
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) December 1, 2023
UP : मुजफ्फरनगर में सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर में दलित युवती मानसी (18) की गला रेतकर हत्या कर दी गई।थाना सिखेड़ा क्षेत्र के बहादुरपुर में ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है एक 18 साल की युवती का शव उसी के घर से बरामद हुआ है युवती की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गयी है। उसके शरीर पर चोट के कई निशान दिख रहे है शव पर एक चादर भी पड़ा हुआ है।
बताया जा रहा है युवती गुरुवार रात को ही उत्तराखंड से अपने प्रेमी से मिलकर घर लोटी थी। जिसको लेकर परिवार के लोग उसके प्रेम प्रसंग से काफ़ी नाराज थे। स्थानीय लोगो की सूचना पर थाना सिखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच पड़ताल शुरू की. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नई मंडी हेमंत कुमार भी मौके पर पहुचे और पुरे मामले की जाँच की। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के उपरान्त पुलिस ने युवती के माँ बाप सहित चार लोगो को हिरासत मे ले लिया है। युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है पुलिस ने युवती के पास से एक डांट भी मिला है पुलिस का कहना है की ग्रामीणों के अनुसार युवती के पिता ने ही उसकी हत्या की है।
2 वर्ष से चल रहा था दोनो का प्रेम प्रसंग…
ग्रामीणों के अनुसार युवती का प्रेम प्रसंग अपने मोहल्ले मे रहने वाले एक युवक से चल रहा था।जिसके बारे मे युवती के परिवार के लोगो को पता था। युवती का प्रेमी उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला था… उसकी बहन की शादी 2 वर्ष पहले सिखेड़ा क्षेत्र के बहादुरपुर गांव मे विकास के साथ हुई थी, युवती का प्रेमी तभी से अपनी बहन के घर ही रहता था, शादी के बाद से ही दोनो का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था।
दोनो शादी करना चाहते थे ….
ये बात प्रेमी -प्रेमिका ने अपने घर पर भी की थी,लेकिन युवती के घरवाले इस बात के लिये राजी नही थे, इस बात को लेकर युवती के घर मे आए दिन विवाद होता था इसी बात को लेकर युवती गुस्से मे 5-6 दिन पहले युवती घर से कही चली गयी थी इस बात को लेकर युवती के घरवालो मे और प्रेमी की बहन के घर मे बहुत विवाद हुआ था ये लोग एक दूसरे को जान से मारने की धमकी दे रहे थे।गुरुवार को देर रात युवती अपने घर लोटी थी वो अकेली ही आयी थी रात भर इनके घर मे बहुत झगड़ा भी हुआ है उसके बाद शुक्रवार को युवती की लाश घर के अंदर ही मिली है आशंका है की युवती की हत्या उसके घरवालो ने मिलकर की है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति का कहना है की मौके पर पहुंची पुलिस सबूत जमा कर रही है पूछताछ मे हत्या के पीछे पिता का हाथ होना बताया जा रहा है युवती के पिता और माँ को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।