राज्य

चर्चाओ मे आई DR कफील की बुक.. संगीन धाराओं मे FIR.. बुक के माध्यम से दंगे की साजिश का आरोप

डॉ. कफील खान सहित 6 लोगो पर संगीन धाराओं मे FIR

किताब के जरिये सरकार के खिलाफ साजिश और दंगा भड़काने का आरोप लगाया वादी मनीष शुक्ला ने


UP : गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के पूर्व चिकित्सक और सपा से MLC कैंडिडेट रह चुके DR कफील खान व पांच अज्ञात लोगो के खिलाफ कृष्णानगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप लगे हैं कि डॉ. कफील व उनके साथी सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं और दंगा फैला सकते हैं। इसके लिए वे अपनी किताब विशेष समुदाय में बंटवा रहे हैं। किताब में सरकार विरोधी व भड़काऊ बातें लिखी गई हैं। यह किताब 2022 से बाजार मे बिक रही हैं। अमेज़न आदि पर भी “the gorakhpur hospital tragady ” बिक रही हैं। इस किताब का विमोचन अखिलेश यादव ने 2 जुलाई 2022 को किया था।

एलडीए कालोनी सेक्टर ई-निवासी व्यापारी मनीष शुक्ला के मुताबिक वह किसी काम से माताजी की बगिया गए थे। वहां गुमटी के पीछे चार-पांच लोग बातचीत कर रहे थे। वे सभी राज्य सरकार, उनके मंत्रियों व वरिष्ठ अफसरों को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। कह रहे थे कि डॉ. कफील ने गुप्त रूप से एक किताब छपवाई है। उसे प्रदेश भर में बांटा जा रहा है। 
किताब लोकसभा चुनाव से पहले विशेष समुदाय के हर शख्स तक पहुंचाने की बात कर रहे थे। यह भी कह रहे थे कि किसी भी कीमत पर सरकार को उखाड़ फेंकना है। चाहे इसके लिए दंगा ही क्यों न करवाना पड़े। पुलिस ने डॉ. कफील को नामजद करते हुए पांच अज्ञात लोगो पर दो समुदायों के बीच नफरत पैदा करने, फर्जी दस्तावेज तैयार करने, समुदायों के बीच घृणा पैदा करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

डॉ. कफील की किताब में नफरती बातें होने का दावा
FIR मे मनीष के मुताबिक जब वह सरकार के खिलाफ साजिश रचने वालों की बातें सुन रहे थे तभी उन्हें इस बात की भनक लग गई। इसके बाद आरोपी मौके से भागने लगे। उनके पास जो किताब थी वह गिर गई, जिसे उन्होंने पुलिस को सौंपा दिया है।

मनीष ने बताया कि जो किताब मिली उसके मुख्य पेज पर डॉ. कफील खान गोरखपुर अस्पताल त्रासदी अस्पताल से जेल तक शीर्षक लिखा था। पीछे भाग पर अस्पताल से जेल तक निर्दोष डॉक्टर की आपबीती… लिखा था। मनीष का आरोप है कि किताब में मौत का तांडव, हाहाकार मोटी चमड़ी खुलती हुई कड़ियां, निर्दोष डॉ. ऑन रोड्स…जैसे भड़काऊ व नफरती अध्याय हैं। किताब में सरकार के खिलाफ झूठी बातें लिखी गईं। वहीं, खुद को निर्दोष बताया गया।

अमेजन पर भी बिक रही यह किताब

Gorakhpur Aspatal Trasadi https://amzn.eu/d/55V0aFM

क्या हैं आरोप :-

2 समुदायों के बीच नफरत पैदा करना।
फर्जी दस्तावेज तैयार करना।
धार्मिक भावनाओं को आहत करना।
दंगे की साजिश
सरकार के खिलाफ षड्यंत्र

आदि
#Gorakhpur #Drkafeelkhan
#thegorakhpurhospitalTragedy

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button