सड़को पर यमदूत बनकर दौड़ रहे ओवर लोड ट्राले.. E रिक्शा सवार की साँसे छीनी

भूसे से भरे ट्रक ने ली E रिक्शा सवार मजदूर की जान,काँवड़ गंग नहर पटरी मार्ग पर सुबह सवेरे हुआ हादसा,चार महिलाओं सहित आठ घायल
काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर मे शुक्रवार की सुबह निर्माणधीन फैक्ट्री में मजदूरी करने जा रहे ई रिक्शा सवार ट्रक की साइड लगने से घायल हो गये घायलों को भोपा के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिये लाया गया जहां अनुसूचित जाति के एक घायल को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। घटना को लेकर भोपा में हड़कम्प मच गया है।
मुज़फ्फरनगर जिले के थाना व गाँव भोपा निवासी जसवीर उर्फ काला पुत्र ऋषिपाल 32 वर्ष व गाँव निवासी मूर्ति पत्नी मुकेश 45 वर्ष,माया पत्नी जयभगवान 42 वर्ष,आशिया पत्नी अनीस 50 वर्ष,अफसाना पुत्री कमरूज़ज़माँ 23 वर्ष,रवि पुत्र सूबेसिंह 30 वर्ष,गुलशेर पुत्र हाशिम 30 वर्ष,अल्ताफ उर्फ कल्लू पुत्र खलील 40 वर्ष,गाँव के ही अक़ील पुत्र शकील की ई रिक्शा में सवार होकर भोपा –जौली गंग नहर पटरी मार्ग पर स्थित निर्माणाधीन फैक्ट्री में मजदूरी करने जा रहे थे।जैसे ही वह नंगला बुज़ुर्ग नहर झाल के समीप पहुँचे तभी तीव्र मोड़ पर सामने से आ रहे भूसे से भरे ट्रक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी।ई रिक्शा पलटने से चालक सहित सभी 8 व्यक्ति घायल हो गये।राहगीरों की मदद से घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने घायल जसवीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि गम्भीर रूप से घायल मूर्ति,माया,आशिया, अफसाना,गुलशेर व चालक अक़ील को मुज़फ्फरनगर रैफर कर दिया।
भोपा पुलिस ने पंचनामा कर जसवीर के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी भारती तीन वर्षीय पुत्री गोला 12माह के पुत्र आरव को छोड़ गया है।पिता ऋषिपाल माता पालला पत्नी भारती का रोरोकर बुरा हाल है। जसवीर की मौत के बाद परिवार की आजीविका का संकट पैदा हो गया है।
वहीँ आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक जसवीर के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। तहरीर आने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।