अपना मुज़फ्फरनगर

विशिष्ट बीटीसी बैच 2004 को भी मिले OPS का लाभ, कपिल को दिया गया ज्ञापन

पुरानी पेंशन की मांग ने फिर तूल पकड़ा, राज्य मंत्री को दिया गया ज्ञापन
विशिष्ट बी टी सी बैच 2004 के शिक्षक मिले मंत्री से, सरकार से की मांग
..
  • मुजफ्फरनगर। विशिष्ट बीटीसी बैच 2004 को केंद्र सरकार के मेमोरेंडम के अंतर्गत पुरानी पेंशन से आच्छादित करने हेतु जनपद के विशिष्ट बी टी सी बैच 2004 के  अध्यापकों द्वारा राज्य मंत्री कपिल  देव अग्रवाल को ज्ञापन दिया गया। जिसमें यह मांग की गयी कि इस बैच के चयनित शिक्षको का विज्ञापन 1 अप्रैल 2004 से पूर्व का था,  लेकिन विभागीय विलंब के कारण इस बैच की नियुक्ति दिसंबर 2005 में हुई अतः राज्य सरकार केंद्र की  तरह मेमोरेंडम जारी कर उनको भी पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए। मंत्री द्वारा इस संबंध में सचिव स्तर पर फोन द्वारा वार्ता कर न्यायसंगत कार्यवाही के निर्देश दिए गए ,एवम अपने स्तर से बेसिक शिक्षा मंत्री व  मुख्यमंत्री को पत्र  भेजेने का सभी को आश्वासन दिया गया।  राज्यमंत्री द्वारा सभी शिक्षकों की बात को ध्यानपूर्वक सुना गया व  सकारात्मक बात कही गयी। इस अवसर पर विशिष्ट बी टी सी बैच के शिक्षक अजय गुप्ता, ARP अनुराधा वर्मा, राहुल गोस्वामी, राजकुमार जैन, संजीव कुमार वर्मा,सुभाषचंद्र, प्रमोद कुमार,  प्रवीण सैनी आलोक शर्मा, विकास कुमार, मांगें राम,सुनील कुमार,, सूरज कुमार, गीता, , शिव शर्मा,गौरव सिंघल ,रेणु सिंह, आशा चिकारा, आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button