पुलिस का सिरदर्द बनी चोरो की फौज, सेंध लगाकर फिर हुई चोरी

मुज़फ्फरनगर के खतौली नगर देहात में चोरों की फ़ौज पुलिस के लिये सिरदर्द बन गयी है। विगत रात्रि जीटी रोड पर एक बन्द पड़ी परचून दुकान की दीवार में चोरों ने पीछे से सेंध लगा कर दुकान से लाखों का सामान और नकदी चोरी कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। वही चोरी की घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रात्रि में पुलिस के गश्त न होने से लोगों में पुलिस के प्रति भारी रोष बना हुआ है। एक सप्ताह में चोरों ने लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनोती दे डाली है।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी मोहम्मद शाकिर पुत्र कसिमुदिन की फुलत अड्डे पर परचून की दुकान है। विगत रात्रि दुकान संचालक दुकान बंद कर घर चला गया। इस दौरान शनिवार सुबह लोगों ने दुकान की दीवार में पीछे के हिस्से में कुम्बल होने की सूचना दुकान संचालक को दी। जिसके बाद जब शाकिर दुकान पर पहुचा तो दुकान की दीवार फ़टी देख उसने दुकान के ताले खोल कर देखे तो उसके होश फाख्ता हो गये। दुकान का सामान बिखरा पड़ा था। जिसके बाद पीड़ित शाकिर ने दुकान में चोरी होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुच घटना की जांच पड़ताल की पुलिस पूछताछ में पीड़ित व्यापारी ने बताया कि चोरो ने उसकी दुकान की दीवार में पीछे कब्रिस्तान में जाकर कुम्बल किया और उसकी दुकान से लगभग 1 लाख रुपये की नकदी, सरसो का तेल, तेल के कनस्तर, सिगरेट और अन्य परचून का सामान, जिनकी कीमत दो लाख रुपये थी चोर चोरी कर ले गये है। पीड़ित ने बताया की उसकी दुकान में तीन दिन की दुकानदारी के रुपये गल्ले में थे जो लगभग एक लाख से ऊपर थे। गल्ला तोड़कर चोर नकदी भी ले गये है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली पर पुलिस को तहरीर देते हुए चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की है। परचून की दुकान में लाखों की चोरी की घटना के बाद व्यापारियों में पुलिस की लापरवाही के चलते भारी रोष बना हुआ है। लोगो का कहना है कि पुलिस द्वारा रात्रि में गश्त न करने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हो रहे है। जिससे नगर में चोरी की घटनाएं हो रही है। वही आक्रोशित व्यापारियों ने चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने की पुलिस से मांग की है। बता दे चोरों ने एक सप्ताह के अंदर नगर में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर सनसनी फैलाई हुई है। चोरी की घटनाओं को देखकर अब व्यापारियों की अपनी दुकानों की सुरक्षा खुद करनी पड़ रही है।




