अपना मुज़फ्फरनगर

तहसील में भूईयार समाज का धरना प्रदर्शन, जाति प्रमाण पत्र बनवाने की मांग

UP :मुज़फ्फरनगर की जानसठ तहसील में भूईयार समाज के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। तहसीलदार को प्रमाण पत्र बनवाने की मांग को ज्ञापन भी सौंपा।तहसील जानसठ के गांव बहुपुरा, बेलड़ा, भोकरहेड़ी, रहकड़ा आदि गांव के रहने वाले भूईयार समाज के लोग मंगलवार को एकत्रित होकर तहसील में पहुंचे। इन लोगों ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने की मांग को लेकर तहसीलदार कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। धरनारत लोगों को कहना था कि भूईयार समाज से होने के कारण उनके जाति प्रमाण पत्र पहले से बनते आ रहे थे। सन् 2018 से तहसील से प्रमाण पत्र बनने बंद हो गए हैं। उनका कहना था कि प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण उनको आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे समाज के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। इसके अलावा पुलिस भर्ती की अंतिम तिथि 16 जनवरी है। जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से उनके बच्चे पुलिस भर्ती से वंचित रह जाएंगे। भूईयार समाज के लोगों ने तहसीलदार राधेश्याम गौंड को प्रमाण पत्र बनवाने के मांग को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन करने वालों में, बिजेंद्र, संदीप, हरिप्रकाश, विनीत कुमार, राजेंद्र सिंह, प्रदीप, विकास, रमेश, पूरन सिंह, शशि, विनोद, शशि, सुरेश चंद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button