एजुकेशन
पूर्वी पाठशाला में जीवन कौशल प्रशिक्षण का हुआ समापन

मुज़फ्फरनगर। प्राथमिक विद्यालय पूर्वी पाठशाला में पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का समापन हुआ। समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र अमर वीर सिंह ने 10 जीवन कौशलों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर अलका त्यागी, दीप्ति माहेश्वरी, आयशा सुल्ताना और तृप्ति नौटियाल आदि संदर्भ दाताओं ने तनाव प्रबंधन सृजनात्मक चिंतन आदि 10 जीवन कौशलों के प्रशिक्षण और विभिन्न गतिविधियों को प्रतिभागियों से करवाकर कार्यक्रम को सफल बनाया। यहाँ शैली छाबड़ा, रुचि गर्ग, शैली रानी ,सुषमा मलिक, निगहत परवीन ,हिमानी रानी ,मनोज ,समरीन रूही, हसीन बानो ,मौसम, मोनिका वर्मा आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। यहाँ दिलशाद अहमद, दानिश निसार और दर्शन लाल आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।