एसएसपी कार्यालय से सेवानिवृत होने पर किया गया विदाई- सम्मान समारोह आयोजित
मुज़फ्फरनगर। एस एस पी दफ्तर में तैनात रहे उर्दू अनुवादक-प्रधान सहायक चौधरी तराबुदीन के सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
यह सम्मान समारोह उर्दू अनुवादक डा. सलीम अहमद सलमानी के कृष्णापुरी स्थित आवास पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर आगामी 11 फरवरी को मक्का मदीना की यात्रा उमराह पर जा रहे सीनियर जर्नलिस्ट गुलफाम अहमद का भी सम्मान किया गया।
इस मौके पर एसएसपी कार्यालय के RTI सेल मे कार्यरत तहसीन अली असारवी ने उनके द्वारा किये गये कार्य की सराहना की। उन्होने कहा की चौधरी तराबुदीन की छवि हमेशा ईमानदार कर्मी की रही। उन्होंने पूरी नौकरी बडी मेहनत व कुशलता से की।
चौ. तराबुदीन पुलिस विभाग मे 28 वर्ष 8 माह 15 दिन सेवा बडी कुशलता पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र मे कार्यरत UT व प्रधान सहायक डा. सलीम अहमद सलमानी ने कहा कि तराबुदीन एक कर्मठ एवं मिलनसार कर्मचारी रहे है। इस मौके पर अन्य साथियों ने भी उनके कामो की सराहना की। आज के इस सम्मान समारोह में तहसीन अली असारवी, UDO अध्यक्ष कलीम त्यागी, डा०सलीम अहमद सलमानी, समाजसेवी असद फारूकी,शमीम कस्सार ,उर्दू टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रईसुदीन राना,शहजाद अलीगढ , TSCT के संस्थापक सदस्य डा.फरूख हसन ,मा.नदीम मलिक,उ०अनु० लईक अहमद, डा० अब़दुल अलीम, महताब आलम, गुलफाम अहमद,हाजी औसाफ, बदर खान, DM कंट्रोल रूम के टेक्निकल इंचार्ज गुलफाम अहमद,मा.नसीम व डा.खालिद आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर आगामी 11 फरवरी को मक्का मदीना की यात्रा उमराह पर जा रहे सीनियर जर्नलिस्ट गुलफाम अहमद का भी सम्मान किया गया।