गठबंधन धर्म निभाएगा रालोद,मोदी- जयंत की मेरठ मे होने वाली संयुक्त रैली मे जायेगा कार्यकर्ताओ का सैलाब

रालोद कार्यालय पर हुई बैठक मे मंथन, बसें ले जाने का लक्ष्य हुआ तय
मुज़फ़्फ़रनगर। सरकुलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर गठबंधन धर्म निभाने का संकल्प लिया गया। जिसके लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 31 मार्च को मेरठ में एनडीए गठबंधन की होने वाली संयुक्त रैली जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। इस रैली को सफल बनाने हेतु रणनीति बनाई गई।जिसमें तय हुआ कि जनपद की प्रत्यक विधानसभा से लोकदल के कार्यकर्ता एव पदाधिकारी बसों व निजी वाहनों से रैली में पहुँचेंगे। जनपद मुज़फ़्फ़रनगर की 6 विधानसभा कें गाँवो में 200 बसों से हज़ारों कार्यकर्ता विशाल जनसभा में पहुँचेंगे। यहाँ तय हुआ की बुढ़ाना विधानसभा से 50 बसें,पुरक़ाज़ी विधानसभा से 35 बसें,चरथावल विधानसभा से 25 बसें,मीरापुर विधानसभा से 25 बसें,खतौली विधानसभा से 30 बसें,सदर विधानसभा से 20 बसों का टारगेट निर्धारित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान, अब्दुल वारिस राव (पूर्व विधायक एव राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के जनपद मुज़फ़्फ़रनगर के रैली समन्वय प्रभारी) तरसपाल मलिक(पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष), योगराज सिंह(पूर्व मंत्री) संदीप मलिक(ज़िलाअध्यक्ष) श्री रामनिवास पाल, कमल गौतम, हाजी शाहनवाज़ लालू(चेयरमैन नगर पालिका खतौली), आबिद हुसैन(चेयरमैन नगर पंचायत जानसठ) आदि मौजूद रहे।