ताजा ख़बरेंराजनीति

भारत के संविधान की रक्षा के लिए सांप्रदायिक ताकतों को हराना जरूरी:पंकज मलिक

अहमद हुसैन
सरधना (मेरठ)। मुजफ्फरनगर लोक सभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी चौधरी हरेंद्र मालिक के चुनावी कार्यालय का विधायक पंकज मलिक ने उद्घाटन किया। जिस के बाद प्रत्याशी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने चुनावी अभियान को गति देनी शुरू करदी है। बुधवार को हजारों लोगों की उपस्थिति में सरधना के दीपक सिनेमा में उन्होंने अपने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ कर दिया है।

सरधना पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी हरेंद्र मालिक के पुत्र चरथावल विधायक पंकज मालिक ने चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया है। इस दौरान सरधना के लोगों ने पंकज मालिक का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इसी के साथ विधायक पंकज मालिक ने सपा के पदधिकारियों व कार्यकर्ताओं, इंडिया गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस के जिम्मेदार लोगों से मुलाकात की और सभी से सहयोग मांगते हुए अपने पिता हरेंद्र मालिक को भारी मतों से जिताने की अपील की। कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर विधायक पंकज मालिक ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा ही विपक्ष के खिलाफ दबाव की राजनीति में तंत्र का प्रयोग करती रही है, लेकिन हम किसी भी दबाव में नहीं आयेंगे। हम लोगों को प्यार मोहब्बत की माला में पिरोने का काम करते है जबकि भाजपा जाति धर्म की राजनीति करके देश को नफरत की आग में झोंकने का काम कर रही है। सभा की अध्यक्षता पूर्व चेयरमेन निज़ाम अंसारी ने की तथा संचालन एडवोकेट जितेंद्र पांचाल व सरधना नगर अध्यक्ष अशरफ राणा ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर हाजी बाबू खान मढ़ियाई, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, पूर्व जिला महासचिव डॉ एमएन खान, सय्यद रिहानुद्दीन फलावदा, आगा मोहम्मद अली शाह, इरफ़ान जावेद सिद्दीकी,चौधरी विनीत भराला, मंजूर मालिक, हाजी खालिद अंसारी, भंभौरी प्रधान ठाकुर दिनेश सोम, उमेश शर्मा जुल्हेड़ा, डॉ इस्लामुद्दीन, मेराज महलका, सईद कुरैशी, डॉ कमर अख्तर रुहासा, राहुल जडौदिया, कांग्रेस नगर अध्यक्ष इकरामुद्दीन अंसारी, यूसुफ अंसारी खिर्वा, सलीम अंसारी, डॉ कवि बंधू, अनिल सिरोही झिटकरी, सतपाल कश्यप, एहतशाम प्रधान कुलंजन, महबूब राणा, शाहवेज अंसारी, अनिल गुप्ता, संजय गुप्ता, चौधरी हरवीर करनावल, ठाकुर मुकेश कुमार नाहली, आदि ने विचार व्यक्त किए और चौधरी हरेंद्र मालिक को भारी मतों से जीत दिलाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सईद अंसारी ताहिर अंसारी, सभासद्पति कासिम अंसारी, इकराम अंसारी, शाहबाज खान टेहरकी, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button