गंग नहर पटरी पर हुआ हादसा.. 500 मीटर दूर मिला ड्राइवर का कटा हुआ हाथ

UP : मुज़फ्फरनगर मे भोपा थानाक्षेत्र की गंगनहर पटरी पर दो वाहनों की भिडंत में छोटा हाथी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि छोटा हाथी के चालक का हाथ कट कर अलग हो गया और दूर जा गिरा। मौके पर पहुंची भोपा पुलिस ने घायल चालक गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। घायल की हालत नाजुक बताई गई है।
उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के कस्बा ज्वालापुर निवासी
मेहरुद्दीन छोटा हाथी नामक वाहन चलता है। सोमवार की देर रात वह अपना वाहन लेकर नोएडा से गंग नहर पटरी के रास्ते वापिस अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह भोपा थाना क्षेत्र के सीकरी चौकी के निकट पहुंचा तो सामने से किसी अज्ञात वाहन ने उसके छोटा हाथी में टक्कर मार दी। भीषण भिडंत के कारण चालक मेहरुद्दीन का हाथ कट कर दूर जा गिरा और गाड़ी का संतुलन बिगड़ने पर गाड़ी खेत में जा गिरी। मौके पर पहुंची भोपा पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को वाहन से बाहर निकालकर नाजुक हालत के चलते एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवा दिया है। हादसे के एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चालक का कटा हुआ हाथ हादसे के स्थान से लगभग पांच सौ मीटर दूर पड़ा मिला है। हादसे के बाद दूसरा अज्ञात वाहन चालक वहां सहित मौके से फरार हो गया पुलिस दुर्घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।