अपना मुज़फ्फरनगरएजुकेशन

होली एंजिल्स कॉन्वेंट स्कूल की अल-जायरा ने 94% मार्क्स के साथ किया नाम रोशन

मिर्ज़ा गुलज़ार और शीजा खानम की बेटी     अल-जायरा ने रोशन किया विद्यालय व परिवार    का नाम


मुजफ्फरनगर : सीबीएसई द्वारा जारी किये गये बोर्ड परीक्षा परिणाम में होली एंजिल्स कॉन्वेंट स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा अल-जायरा 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
बता दें कि अल-जायरा कक्षा 10 की साइंस की छात्रा है, जिसने प्री-बोर्ड परीक्षा में भी 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे और अब सीबीएसई की मुख्य बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। अल-जायरा ने बताया कि उसके स्कूल के शिक्षकों की मेहनत व परिजनों के प्रयास से वह यह मुकाम हासिल कर पाई है। भविष्य में वह आईआईटी में जाना चाहती है और देश के लिए कुछ करने का जज्बा रखती है। अल-जायरा पत्रकार मिर्जा गुलजार बेग व भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित सीएफएल प्रोजेक्टर की सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शीजा खानम की पुत्री है। अल-जायरा के अनुसार उसके माता-पिता द्वारा उसकी पढ़ाई में लगातार सहयोग किया जाता है और वह अपने माता-पिता के सपनो को पूरा करने के लिए पुरजोर प्रयास में जुटी है।

Related Articles

Back to top button