अपना मुज़फ्फरनगर

बाढ़ मे लोगो के फंसे होने क़ी सूचना पर दौड़े अफसर,मेगा मॉक ड्रिल मे गंगा घाट पर आपदा से बचाव का हुआ पूर्वाभ्यास

काज़ी अमज़द अली

UP के मुज़फ्फरनगर क़ी तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में गंगा घाट पर जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण द्वारा मॉक ड्रिल के माध्यम से बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में तत्काल राहत और बचाव को लेकर विभिन्न विभागों के मध्य बेहतर समन्वय के उद्देश्य से मेगा मॉक ड्रिल के माध्यम से पूर्वाभ्यास किया गया। जिसमें बाढ़ में फंसे लोगों व गंगा में डूबते लोगों को बचाने का पूर्वाभ्यास किया गया।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्राकृतिक आपदा में कैसे बचाव करे विस्तार से बताया। इसके बाद एन डी आर एफ की टीम ने बाढ़ के नदी में डूबते लोगो को रेस्क्यू किया खाद्य विभाग की टीम ने बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री वितरित की।

मॉक ड्रिल की शुरुआत जैसे ही गंगा खादर में बाढ़ आने की सूचना मिली तो सभी विभाग सक्रिय हो गए तथा गोताखोर की एक टीम बोट में सवार हो गई और गंगा में डूब रहे एक व्यक्ति जो डूबते हुए जान बचाने को आवाज दे रहा था, वही कुछ लोग बाढ़ में फंसे होने का संकेत देते हुए तेज आवाज से चिल्ला रहे थे, टीम ने उन्हें ट्यूब आदि उपलब्ध कराते हुए बोट में बैठा लिया और बेहोश हुए पीड़ितों को चिकित्सा विभाग द्वारा आपातकालीन चिकित्सा प्रदान की गई ।

इस दौरान खाद्य आपूर्ति, पशु चिकित्सा, संक्रामक रोगों से बचाव, बारिश व बाढ़ में फंसी महिलाओं व नवजात बच्चों के लिये अलग से आपातकालीन सुविधा को दर्शाया गया।

इस दौरान एनडीआरएफ के उपनिरीक्षक ललित कुमार, राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश चौहान, सोनू कुमार प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी जानसठ प्रभारी अनुराग कुमार,फायरमैन अंकित कुमार, राजीव कुमार,सोनू अग्रवाल,तरुण,आशीष कुमार, कपिल गंगवार,प्रेमपाल चिकित्साधिकारी डॉ.सतेन्द्र सिंह श्री गंगा सेवा समिति के डॉ.महकार सिंह,विनोद शर्मा ग्राम प्रधान राजपाल सैनी,राजकुमार, संजय चौहान,आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा उपजिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार,एसडीएम खतौली अपूर्वा यादव, एसडीएम सदर निकिता शर्मा,संजय कुमार,क्षेत्राधिकारी भोपा रवि शंकर मिश्र,भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह,जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.जितेंद्र गुप्ता, डिप्टी सीवीओ डॉ.सुमित कौशिक,स्नेहा,प्रभारी अधिकारी मोरना,डॉ..सुनील कपूर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला,खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरवीर सिंह,एन डी आर एफ प्रभारी निरीक्षक ओमकार यादव,आपदा पटल प्रभारी नासिर हुसैन, कंट्रोल रूम EOC से गुलफाम अहमद, डॉ.नीरज एवं डॉ.रविदीप सिंह का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button