मामूली कहासुनी के बाद सगे भाई को गोली मार दी

मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र के ग्राम कैथोडा में मामूली कहासुनी के बाद छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार दी। गोली लगने से बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कैथोडा मे शुक्रवार की सुबह आपस मे कहासुनी को लेकर दो सगे भाईयो मे किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी।जिसमें छोटे भाई हेमराज ने अपने बडे भाई मंगन पुत्र योगराज पर तमंचे से फायरिंग कर दी। जिसमे मंगन बाल बाल बच गया और भागने लगा। पीछे दौड़कर हेमराज ने एक और गोली मंगन पर चला दी जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी घरो से बाहर निकले। आरोपी युवक अपने आप को घिरा देख तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिये जिला अस्पताल भिजवाया दिया। वही मौके पर मौजूद परिजनों ने पूछताछ की। पुलिस आरोपी युवक की तलाश मे जुटी है। अभी तक इस घटना मे कोई भी तहरीर नही दी गयी है।