एजुकेशन
ऑनलाईन उपस्थिति के विरोध में शिक्षक संकुलो ने दिया सामूहिक इस्तीफा, टीचर्स ने डीएम दफ्तर पर घेरा डाला


मुजफ्फरनगर। सरकारी स्कूलों में ऑनलाईन उपस्थिति के विरोध में शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जिला मुख्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन के बीच शिक्षक संकुलो ने इस्तीफा दे दिया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर परमानन्द झा को सौपां गया। जिसमें मांग की गयी है कि प्रदेश में अधिकारियों द्वारा भय का वातावरण बनाकर ऑनलाईन उपस्थिति थोपी गयी है। यह न्यायसंगत नहीं है। शिक्षक संघ नेताओ संग सभी संकुल शिक्षको ने बीएसए कार्यालय पहुंच सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया।
सोमवार को एक बार फिर शिक्षको का डीएम दफ्तर पर धरना प्रदर्शन आहूत हुआ। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, जू.हा. स्कूल शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, महिला शिक्षक संघ, उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन, शिक्षा मित्र संगठन सहित जनपद के विभिन्न शिक्षक संगठनों के बैनर तले शिक्षको ने आंदोलन में पहुंचकर साफ संदेश दे दिया की उन्हे ऑनलाइन हाजिरी का फरमान स्वीकार नहीं है। यूनाइटेड टीचर्स एसोसियशन रामरतन,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द मलिक, जू.हा. स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव बालियान, उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रईसुदीन राणा, बालेंद्र कुमार, अमित तोमर सहित विभिन्न शिक्षक नेताओ ने संकुल शिक्षको और एआरपी के इस्तीफे को सराहा । वक्ताओं ने कहा की आनलाइन उपस्थिति का यह निर्णय न्याय संगत नहीं है। उन्होनें कहा कि शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाये। 30 ईएल मिले, प्रतिकर अवकाश का विकल्प दिया जाये, पुरानी पेंशन, निशुल्क चिकित्सा जैसी 20 मांगे सरकार के पास लंबित है। इनका भी निराकरण किया जाए।
