अपना मुज़फ्फरनगर

सामाजिक बुराइयों के खात्मे को एकजुट हुई रूहल खाप ने लिए कई बड़े फैसले.. नशा- क्राइम से बनाएंगे दूरी

युवा वर्ग नशे की लत से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को कैरियर बनाने में लगायें: चौधरी जयभगवान रूहल

मुस्तफाबाद पचैण्डा में रूहल खाप के सम्मान समारोह व पंचायत में रूहल खाप के प्रधान बोले-सामाजिक बुराईयों को मिलकर समाप्त करना होगा

समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर आगे बढा जाये और देश की प्रगति में सभी अपना बराबर का योगदान दें, यही रूहल खाप पंचायत का संदेश है: अनिल रॉयल

मुजफ्फरनगर। रूहल खाप के प्रधान चौधरी जयभगवान रूहल ने कहा है कि युवा वर्ग नशे की लत से दूर रहे और अपनी ऊर्जा को अच्छे कार्य में लगाये, तभी देश व समाज का भला होगा। सामाजिक बुराईयों को मिलकर समाप्त करना होगा और इसके लिए सबको साथ मिलकर चलना होगा। नशा व अपराध से दूर रहकर युवा अपने कैरियर पर ध्यान दें और देश व समाज की सेवा करें। समाज में दहेज प्रथा पर भी गंभीरता से रोक लगाकर अमीर-गरीब की खाई को भी पाटना होगा। पचैंडा बाईपास के निकट प्लेटिनम रिसोर्ट में रूहल खाप के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए रूहल खाप के प्रधान चौधरी जयभगवान रूहल ने उक्त विचार रखे। रूहल खाप के सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं, विभिन्न खेल स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाडियों व अन्य क्षेत्रों नाम रोशन करने वाले लोगों को पगडी, शॉल पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूहल खाप के प्रधान जयभगवान रूहल ने कहा कि आज रूहल खाप परिवार का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें मेधावी बच्चों व विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। विशेषकर विभिन्न खेलों में मेडल जीतकर लाने वाले खिलाडियों, विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व अनेक सामाजिक व राजकीय कार्यों में बढ-चढकर हिस्सा लेने वाले रूहल खाप के नौजवानों को भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त हर वर्ष रूहल खाप अपना स्थापना दिवस मनाती है। इस बार यह कार्यक्रम मुजफ्फरनगर के ग्राम मुस्तफाबाद पचैण्डा में आयोजित हुआ है। उन्होंने बताया कि देश में रूहल खाप के 12० गांव हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखण्ड, राजस्थान, दिल्ली के कुछ हिस्सों में रूहल खाप के गांव है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया गया है और सभी ने कम से कम एक-एक पेड लगाकर उसका संरक्षण करने का भी निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर रॉयल बुलेटिन परिवार के मुखिया चौधरी रघुबीर सिंह को पगडी और दैनिक रॉयल बुलेटिन के प्रधान सम्पादक व मीडिया सैंटर के अध्यक्ष अनिल रॉयल को शॉल व स्मृति चिह्न देकर रूहल खाप के प्रधान चौधरी जय भगवान रूहल ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह में अपने विचार रखते हुए दैनिक रॉयल बुलेटिन के प्रधान सम्पादक ने अनिल रॉयल ने बताया कि आज गांव पचैंडा कलां में रूहल खाप की उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड की पंचायत रखी गयी, जिसमें रूहल खाप के प्रधान चौधरी जयभगवान रूहल समेत उनकी पूरी कमैटी व अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहली बार इतना बडा आयोजन हुआ है, इस खाप से जुडे हुए परिवारों के बच्चों को आज यहां सम्मानित किया गया है। आज की खाप पंचायत का संदेश यह है कि इस समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर आगे बढा जाये और देश की प्रगति में सभी अपना बराबर का योगदान दें। देश की तरक्की व समाज की मजबूती तभी सम्भव होगी, जब सभी वर्ग आगे बढकर कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं व खिलाडियों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया, जबकि गणमान्य लोगों को पगडी पहनाकर उनका अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जनता इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद पचैण्डा के प्रबंधक अजय रॉयल बिट्टू ने किया। कार्यक्रम में रॉयल बुलेटिन परिवार के मुखिया चौधरी रघुबीर सिंह, चौधरी धर्मवीर सिंह, अशोक रॉयल, अर्जुन पहलवान, हरेन्द्र रॉयल पचैण्डा, नकुल चौधरी प्रधान, युधिष्ठिर पहलवान, अमन रॉयल मानु, विजय रॉयल सोनू, रोहित रॉयल, संजीव मान, भानु प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, अमित रूहल, राजबीर सिंह, मिंटू भाटा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button