टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने शिक्षक के दुर्घटना ग्रस्त होने पर की 25 K की मदद

मुज़फ्फरनगर।ब्लॉक जानसठ के कमपोजिट स्कूल टिकौला में नियुक्त मीरापुर निवासी शिक्षक पुनीत अग्रवाल मीरापुर के नजदीक सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल हो गए थे। जिसमें उनके दाएं हाथ की उंगली भी शरीर से अलग हो गई थी। मेरठ में उपचार में बाद अब वो स्वस्थ होकर अपने विद्यालय में फिर से सेवा देने लगे हैं। TSCT के प्रदेश संगठन मंत्री व प्रदेश कोर टीम सदस्य डॉ. फर्रुख हसन ने मुजफ्फर नगर ज़िला टीम के सदस्यों की उपस्थिति में पुनीत अग्रवाल को रूपये पच्चीस हज़ार की दुर्घटना सहायता राशि का चैक प्रदान किया। उन्होंने पुनीत अग्रवाल के पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की है। शिक्षक सेवा के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए डॉ. फर्रुख हसन ने बताया कि TSCT अपने हर सदस्य के दुख में उसके साथ मजबूती से खड़ी है। दुघर्टना सहायता से शिक्षक को आर्थिक मदद के साथ साथ मानसिक ताकत भी मिलती है । TSCT उत्तर प्रदेश के डिग्री, माध्यमिक और बेसिक के तीन लाख छत्तीस हज़ार से अधिक शिक्षकों का संगठन है जो अपने सदस्यों के दुर्घटना ग्रस्त होने पर आर्थिक मदद करता है। किसी सदस्य के निधन होने पर उसके परिवार को पचपन से साठ लाख की मदद, प्रदेश के शिक्षकों के सहयोग से की जाती है । जिला संयोजक भारत कुमार, प्रवक्ता सैय्यद खालिद, सह संयोजक वकील अहमद, सह संयोजक नदीम मलिक, सह संयोजक मुकेश कुमार, जसविंदर सिंह, दीपक शर्मा व ए. रहमान आदि उपस्थित रहे ।