BKU शिक्षक प्रकोष्ठ की पुरकाज़ी ब्लॉक कार्यकारिणी का खुले मंच से हुआ गठन
शिक्षकों की समस्याओ का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराएगी भाकियू : ज़हीर फारुकी
मुज़फ्फरनगर। पुरकाजी के सुखलाल इंटर कॉलेज में भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का खुले मंच से गठन किया गया। ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी के गठन हेतु लाल सुखलाल इंटर कॉलेज पुरकाजी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अजब सिंह और संचालन जय गिरी और रूपक राणा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ज़हीर फारूकी चेयरमैन पुरकाजी, मोनू प्रधान, रविंद्र सिंह अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ, रामरतन जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ व अमित कुमार शर्मा जिला महामंत्री मुजफ्फरनगर भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ रहे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष द्वारा ब्लॉक स्तरीय भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ का गठन सर्व सम्मति से किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से नरेंद्र कुमार प्रधानाध्यापक कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय खाई खेड़ी को ब्लॉक अध्यक्ष, मेराज खालिद रिजवी प्रधानाध्यापक पीएम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर को ब्लॉक मंत्री और अश्वनी त्यागी सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय खुडा नंबर 1 को कोषाध्यक्ष के पद पर चुना गया। कार्यक्रम में बोलते हुए जहीर फारूकी चेयरमैन पुरकाजी ने कहा की भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ शिक्षकों की समस्याओं का निवारण करने के लिए बनाया गया है. ताकि एक बुद्धिजीवी वर्ग किसानों के साथ जुड़े और और शिक्षक किसान एकता एक नई ताकत के रूप में उभरे शिक्षकों की जो भी समस्याएं हैं।उन्हें किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मिलकर हल कराया जाएगा। सभी शिक्षकों को अपने समय अनुसार शिक्षण कार्य कर बच्चों को उच्च शिक्षा तक पहुंचना है बाकी जो समस्याएं हैं उन्हें किसान यूनियन हल कराएगी।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक संगठन शिक्षक हित में कार्य करने के लिए बनाया गया है और यह शिक्षक संगठन भारतीय किसान यूनियन के साथ मिलकर शिक्षकों की समस्याओं को निश्चित समय में हल करा कर उन्हें सम्मान देगा। टीचर अपना शिक्षण कार्य मन लगाकर करें और अध्यापकों की जो भी समस्याएं होंगी उन्हें भली भांति हल करना हमारी प्राथमिकता होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से राम रतन जिला अध्यक्ष, अमित तोमर ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ, मनीष कुमार गोयल अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, डॉ.संजीव कुमार वर्मा, रविंद्र कोठारी,आदेश शर्मा, जसराज सिंह,सुधीर, रवि कुमार ,कैलाश चंद, ए आर पी रूप सिंह, राजीव कुमार, विशाल गौतम, अमित शर्मा, विवेक यादव, मधुसूदन शर्मा, संदीप तोमर, कृष्णपाल, वीनू चौधरी, राजेश कुमार, यशवीर ,शुभनंद ,अरुण कुमार ,गुलजार अहमद, आशीष कुमार, संदीप कुमार, वंदना शर्मा ,नूतन शर्मा ,प्रियंका, शिखा शर्मा, मधु शर्मा, प्रियंका वर्मा, क्षमता मित्तल, अनीता चौधरी ,बबीता तोमर ,प्रवीण कुमार, अंजुम परवीन, सरिता, रश्मि गुप्ता, अनुभूति, सुमन चौहान, संगीता गुप्ता ,सुमन लता सैनी, ललित त्यागी ,शील बिश्नोई ,सुधीर कुमार ,संजय राठी ,सर्वेश सिंह, चरण सिंह, ओमकारी तोमर ,सहवाग चौधरी ,गगन चौधरी, वैभव सिंघल, वरुण वर्मा ,नीरज कुमार, वरुण धामा,गुरविंदर सिंह, शीश कंवर, अभय मुखर्जी, बाबूराम ,विपिन गोयल ,निशु, हरीश, मोहम्मद अली, इरशाद अहमद, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद खुशनुद आदि मौजूद रहे।