उर्दू सुलेख प्रतियोगिता में बच्चो ने दिखाई प्रतिभा
नवाब अजमत अली खा गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ आयोजन, 350 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
मुज़फ्फरनगर। उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा उर्दू सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को नवाब अजमत अली खा गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया गया।जिसमें मुजफ्फरनगर जिले के लगभग साढ़े तीन सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने कक्षा 8, 9 और 10 के स्कूली बच्चों की उर्दू लेखन क्षमता को जांचने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में लगभग 300 छात्राओं एवं 50 छात्रों ने भाग लिया। उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष कलीम त्यागी ने बताया कि 19 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को 2 चरणों में आयोजित हुई सुलेख प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर जिले के लगभग 15 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। पहले चरण में जामिया उलूम इस्लामिया इंटर कॉलेज कुटेसरा और हाजरा गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल तेवड़ा और दूसरे चरण की परीक्षा नवाब अजमत अली खां गर्ल्स इंटर कॉलेज में कराई गई।
डॉ. शमीमुल हसन ने मीडिया को बताया कि हम पिछले 25 वर्षों से उर्दू भाषा के प्रचार और संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार साइकिल, द्वितीय पुरस्कार डिनर सेट तथा तृतीय पुरस्कार सूटकेस है। इसके अलावा 10 मानद पुरस्कार भी होंगे। अन्य सभी बच्चों को भी प्रमाण पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया जायेगा। यह पुरस्कार समारोह 9 नवंबर को विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर संरक्षक डॉ. शमीमुल हसन, हाजी सलामत राही, कलीम त्यागी, तहसीन अली, डॉ. सलीम सलमानी, मौलाना मूसा कासमी, बदरुज़्ज़मां खां, शमीम कस्सार, डॉ. फर्रुख हसन,नदीम मलिक,मास्टर खलील अहमद, शहजाद त्यागी, गुलफाम अहमद, मास्टर रईसुद्दीन राणा ने अहम किरदार अदा क्या। साजिद हसन त्यागी, असद फारूकी, मास्टर इम्तियाज, कारी सलीम मेहरबान, इशरत हुसैन त्यागी, हाजी शकील अहमद, कारी तोहिद अजीज, तोहिद त्यागी, मुहम्मद साजिद खान का सहयोग रहा। संगठन ने अजमत गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल सफिया बेगम, जामिया उलूम इस्लामिया इंटर कॉलेज, कुटेसरा के प्रिंसिपल मासूम अली त्यागी और हाजरा गर्ल्स स्कूल के प्रिंसिपल मौलाना हाशिम नदवी मौजूद रहे।