अपना मुज़फ्फरनगर

खेल दिवस पर बच्चो को दिए गए टिप्स, स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद की बड़ी भूमिका बताई

खेलों से बच्चों का होता है शारीरिक व मानसिक विकासः शीजा खानम
मुज़फ्फरनगर के तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में किया गया खेल दिवस का आयोजन


UP मे मुजफ्फरनगर के किदवई नगर स्थित तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में खेल दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं व ड्रिल प्रदर्शन किये गये। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के मनीवाईज सीएफएल प्रोजेक्ट की सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक शीजा खानम रही, जबकि विशेष अतिथि शिशु रोग विशेषज्ञ डा. अब्दुल अलीम रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिजर्व बैंक के मनीवाईज सीएफएल प्रोजेक्ट की सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक शीजा खानम ने कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है, इसलिए बच्चों के परिजनों को बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि बच्चों का चहुगामी विकास हो सके। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को वित्तीय साक्षरता से संबन्धित जानकारी देते हुए बचत, निवेश का महत्व बताया तथा सामाजिक सुरक्षा से संबन्धित जानकारियां भी दी।


डॉ. अब्दुल अलीम ने अपने संबोधन में कहा कि खेल का बच्चों के स्वास्थ्य और व्यक्तित्व विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। ये उनके अनुशासन और सहयोग भावना को भी मजबूत करता है।

 

 

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत स्कूल प्रबंधक सैयद एजाज अहमद ने बुके और उपहार भेंट कर किया। कार्यक्रम का औपचारिक आरंभ करते हुए प्रधानाचार्य जावेद मजहर ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व का क्षण है कि बच्चों को उनकी शारीरिक, मानसिक और सामूहिक कौशल विकसित करने के लिए इस प्रकार के खेल आयोजन किए जा रहे हैं।
इस मौके पर बच्चों द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और ड्रिल प्रदर्शन किए गए। कार्यक्रम का कार्यउदाटन यूकेजी (बी) के छात्रों द्वारा फ्लैग ड्रिल से किया गया, उसके बाद यूकेजी (जी) के छात्रों द्वारा स्टिक ड्रिल का प्रदर्शन हुआ। इसके अतिरिक्त, एल के जी के छात्रों ने फ्लावर ड्रिल और क्लास एक के छात्रों ने कप्स ड्रिल प्रस्तुत की। क्लास दो के छात्रों ने फ्लावर ड्रिल और तीन के छात्रों ने स्टिक ड्रिल में भाग लिया। इसके बाद क्लास चार से लेकर आठ तक के छात्रों ने प्लावर ड्रिल और फ्लैग ड्रिल जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके साथ-साथ, स्काउट और गाइड के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने रेस और विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें बॉटल रेस, बैलून रेस, लैमन-स्पून रेस, फ्रॉग रेस, और तीन पैर रेस शामिल थीं।

Related Articles

Back to top button