एजुकेशन

डायट मे सरकारी स्कूल के शिक्षकों को दिया गया तीन दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण

मुज़फ्फरनगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर में नवम्बर माह 2024 में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को तीन दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रथम बैच को प्रशिक्षण दिनांक 5 से 8 नवम्बर तक और द्वितीय बैच को 11 से 14 नवम्बर तक दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ डायट प्राचार्य  संजय कुमार रस्तोगी ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।  संजय कुमार रस्तोगी ने शिक्षकों को प्रशिक्षण के उद्देश्यों से अवगत कराया। सडक सुरक्षा एवं यातायात सत्र के दौरान पुलिस अधीक्षक (यातायात) अतुल कुमार चौबे ने यातायात के नियमों का उल्लंघन ना करने के लिए शिक्षकों को शपथ दिलवाई एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक किया। प्रभारी यातायात  इन्द्रजीत सिंह ने सडक दुर्घटना के प्रमुख कारणों एवं निवारणों पर प्रकाश डाला।
फायर स्टेशन ऑफिसर मुजफ्फरनगर आर०के० यादव  ने आग से बचने के कारणों एवं उपायों के विषय में बताया। डॉ० पूनम चौधरी ने प्रशिक्षण प्रभारी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं सुरक्षा एवं संरक्षा के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालकर कई सत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया। डॉ० विकिन ने स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विद्यालय सुरक्षा सत्रों हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया। श्रीमती विनीता ने साइबर सुरक्षा हेतु शिक्षकों को जागरूक किया।  जितेन्द्र सिंह डायट प्रवक्ता ने प्रशिक्षण में विशेष सहयोग प्रदान किया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर के समस्त प्रवक्ता  राजीव कुमार, डॉ० पंकज कुमार,  शिव प्रसाद, डॉ० बबीता तोमर, श्रीमती रीनू, श्रीमती अंजली, श्रीमती प्रीति माथुर, सुनील कुमार, अमरीश कुमार, कु० ऋतु तोमर, डी०एल०एड० प्रशिक्षु शौर्यप्रताप, नीरज यादव, प्रेरणा, रितिका एवं अंशिका द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button