एजुकेशन

पंडित नेहरू के बर्थडे पर IPS किड्स स्कूल में हुआ बाल मेले का आयोजन

मुज़फ्फरनगर। पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिवस पर खालापार स्थित आई  पी एस किड्स  स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम ,खेलकूद प्रतियोगिता एवं राइटिंग कंपटीशन मैं प्रतिभाग  किया।   प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर हिंदी भाषा में पंडित जवाहरलाल नेहरु । उर्दू में डॉक्टर अल्लामा इकबाल और इंग्लिश में मौलाना अबुल कलाम आजाद इन तीनों महापुरुषों पर सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या रजिया सुलताना  एवं  स्टॉफ ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया । राइटिंग कंपटीशन में इंग्लिश में प्रथम सिदरा, द्वितीय जोया परवीन, तृतीय जोया गुलशेर,उर्दू खुशखती में प्रथम रिहान, द्वितीय तंजीम, तृतीय सुबहान व  हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम तंजीरा,द्वितीय अरीशा , तृतीय ज़ुनेरा रहे, खेलकूद प्रतियोगिता में कुर्सी गेम में अरमान ,अरीशा,गुब्बारा गेम मेअहमद फ़राज़ कैफ,खो खो मैं कैफ की टीम लेमन रेस में इंशा और साद को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर औसाफ अहमद अंसारी ने विद्यालय में मेले के आयोजन सर समस्त साफ एवं प्रबंध समिति की सराहना की और सभी बच्चों को पुरस्कृत किया, इस अवसर पर जिया  मैडम  ,रेशमा, इकरा मैडम ,चांदनी मैडम , हीना मैडम, गज़ाला मैडम , सना मैडम  सभी स्टाफ ने बहुत ही शानदार और सफल आयोजन मै पूर्ण सहयोग दिया ।

Related Articles

Back to top button