SD डिग्री कॉलेज के सभागार में आयोजित हुई शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह
![](https://truestory.co.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241208-WA0040-780x470.jpg)
सांसद हरेंद्र मलिक ने टीचर्स सेल्फ केयर टीम के प्रयास को सराहा,
मुजफ्फरनगर। टीचर्स सेल्फ केयर टीम के तत्वावधान में एस०डी० डिग्री कॉलेज के सभागार में एक शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । अध्यक्षता अध्यक्ष विवेकानंद ने की। मुख्य अतिथि हरेंद्र मलिक सांसद, मीनाक्षी स्वरूप चेयरपर्सन नगर पालिका परिषद, संदीप कुमार बेसिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रहे।
कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर जिले के तीन दिवंगत शिक्षकों स्वर्गीय राघवेंद्र कुमार,स्वर्गीय सुनील कुमार स्वर्गीय मोहम्मद शोएब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तीनों शिक्षकों के परिवार कार्यक्रम में उपस्थित थे। जिन्होंने टीचर सेल्फ के एटीएम द्वारा की गई मदद के बारे में बताते हुए कहा की उत्तर प्रदेश के शिक्षकों ने उनके परिवार को संभाला तथा आर्थिक मदद पहुंचाई जिसके लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं तीनों शिक्षकों का लगभग 54 लख रुपए का अलग-अलग सहयोग उत्तर प्रदेश के शिक्षकों ने टीचर सेल्फ के टीम के द्वारा किया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद हरेंद्र मलिक ने टीएससीटी की तारीफ करते हुए कहा कि इस युग में इतना परोपकारी काम केवल एक शिक्षक ही कर सकता है । उन्होंने अपनी ओर से सभी को इस पुनीत कार्य की बधाई और आशीर्वाद दिया। मुजफ्फरनगर पालिका की चेयरपर्सन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने टीचर सेल्फ की टीम के कार्य को आधुनिक युग में मानव सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण बताया उन्होंने कहा कि वह अपनी ओर से पूरा समर्थन इस ने कार्य को देती है साथ ही उन्होंने आयोजकों को ऐसे पुनीत और पवित्र कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे इन दिवंगत शिक्षकों के परिवारों से मिलकर बहुत दुखद और संवेदना का अनुभव हो रहा है जिस तरह से आप लोगों ने इन परिवारों की मदद की है वह अपने आप में एक बड़ी नेक मिसाल है इस तरह के छोटे-छोटे सहयोग से लगभग 54 लख रुपए की राशि, हर परिवार को देना , यह बहुत ही मेहनत और पुण्य का कार्य है । उन्होंने अपनी ओर से सभी को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी। टीचर सेल्फ केयर टीम के संस्थापक श्री विवेकानंद ने सभी दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को भविष्य में हर तरह के सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि वह सदैव शिक्षकों के परिवारों के साथ खड़े हैं और हर चुनौती में उनके साथ देने के लिए तैयार हैश्री विवेकानंद ने आज एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि टीचर सेल्फ केयर टीम अब उत्तर प्रदेश के प्राइवेट शिक्षकों के लिए भी इसी तरह से एक मंच तैयार कर रही है जो की प्राइवेट टीचर्स सेल्फ केयर टीम के नाम से काम करेगा और किसी भी प्राइवेट टीचर के दिवंगत होने की स्थिति में उनके परिवार को भी सहयोग किया जाएगा।कार्यक्रम मे सुदेश पांडे, महेंद्र वर्मा, फर्रुख हसन प्रदेश संगठन मंत्री, मोहम्मद अशरफ आईटी सेल प्रभारी,श्रीमती सुमन भाटूनिया, शहजाद त्यागी, अरशद सम्राट, जसविंदर सिंह, वकील अहमद, रवि देशवाल, नदीम मलिक , दीपक शर्मा,श्रीमती मीतू गोयल, सैयद खालिद हुसैन, सैयद अरशद अली, अनुज गौतम, संजीव बालियान, बलिंदर कुमार, दिवाकर शर्मा, प्रीत वर्धन शर्मा, जाकिर हुसैन, डाक्टर शमीम उल हसन, जितेंद्र कुमार, दीपक काकरान, श्रीमती ममता, श्रीमती वसुंधरा रस्तोगी, अजय कुमार, संजीव कुमार, नरेंद्र कुमार,डॉ.संजीव नारायण आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन ए रहमान और श्रीमती पंखुड़ी गर्ग ने किया।