BKU शिक्षक प्रकोष्ठ का कुनबा बढ़ा.. बघरा ब्लॉक की कमेटी का हुआ गठन

BKU का शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यापक हित मे बन रहा मिसाल: रविन्द्र सिंह
बघरा में भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ के समारोह में ब्लॉक इकाई का गठन हुआ
मुजफ्फरनगर। ब्लॉक् बघरा के तितावी में आयोजित शिक्षक समारोह में भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने कहा कि BKU का शिक्षक प्रकोष्ठ देश भर में तेजी से आगे बढ़ रहा है। शिक्षकों के बीच में इस संगठन की आंधी चल रही है। क्योंकि शिक्षक हित में BKU का शिक्षक प्रकोष्ठ सदैव तत्पर है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय तितावी के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष राम रतन के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक और शिक्षिकाओं की मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता लोकेंद्र शर्मा ने और संचालन सतेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में रविंद्र सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं समय पर अपनी ड्यूटी निभाएं और आपकी सारी समस्याओं के लिए हमारा संगठन है। स्कूल से लेकर लखनऊ तक हर स्तर पर अध्यापकों के हितों की लड़ाई लड़ी जायेगी। जिला अध्यक्ष रामरतन और जिला महामंत्री अमित शर्मा ने शिक्षकों की समस्याओं को इंगित करते हुए उनके पूर्ण समाधान का आश्वासन दिया।
बघरा ब्लॉक कमेटी का गठन..
BKU शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामरतन द्वारा ब्लॉक बघरा की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें देवराज मलिक को संरक्षक, मोहित बलियान को ब्लॉक अध्यक्ष और पूजा शर्मा की ब्लॉक महामंत्री बनाया गया। इसी क्रम में पूनम तोमर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रितु और विपिन कुमारी को उपाध्यक्ष,आकाश चौधरी को संगठन मंत्री और साकिब निसार को ब्लॉक मीडिया प्रभारी बनाया गया।
यह रहे उपस्थित..
पुरकाजी से मनीष गोयल,RSM अध्यक्ष पुरकाज़ी अमित तोमर, ब्लॉक चरथावल से कैलाशचंद,जसराज,कनिष्कवीर, सदर ब्लॉक से रवि कुमार,संजीव,लोकेश, जानसठ ब्लॉक से पुष्पराज पंवार,रविंद्र कोठारी,कुलदीप यादव,विनेश कुमार,शाहपुर से सोनू कुमार व ब्लॉक बघरा से मूलराज,अखलाक,कवींद्र,क्षितिज नेगी,गौरव,उपेंद्र,अख़लाक़ अहमद,निशुतोश,अरीबद्दीन व आकाश आदि मौजूद रहे।