राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मासिक बैठक मे शिक्षकों की समस्याओ पर हुआ मंथन

मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद मुजफ्फरनगर की एक मासिक बैठक मे शिक्षको की समस्याओ पर चर्चा हुई। अध्यक्षता राजेश्वर प्रसाद ने की l यहाँ वक्ताओ ने कहा की बीएसए कार्यालय में लंबित समस्याएं व लेखा कार्य में लंबित समस्याओं को लेकर इस हफ्ते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखा अधिकारी से कार्यालय में जाकर संगठन इन विषय पर बात की जाएगी। जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेश्वर प्रसाद के आवास पर आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष जय गिरी गोस्वामी,जिला महामंत्री लोकेश वशिष्ठ, जिला उपाध्यक्ष रूपक राणा,संरक्षक जानसठ अजय तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष पुरकाजी अमित तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष बघरा कविंद्र कुमार, निशुतोष,ब्लॉक महामंत्री बघरा क्षितिज नेगी, राजेश प्रसाद , जिला संगठन महामंत्री सुनील कुमार तायल,जिला उपाध्यक्ष रुपक कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष चरथावल कैलाश चंद , जिला उपाध्यक्ष डॉ संजीव वर्मा, ब्लॉक सदर महामंत्री सतीश कुमार, ब्लॉक महामंत्री मोरना विक्रांत कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष मोरना योगेश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष सदर संजय शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष नगर क्षेत्र दिलशाद अहमद आदि उपस्थित रहे।