अपना मुज़फ्फरनगर

रोडवेज बसों को आबादी के बाहर ही रोका जाए… नौजवान दल ने कलक्टर के समक्ष उठाई मांग

लगातार बढ़ रहे हादसे… ध्वनि व वायु प्रदूषण से हलकान है मुज़फ्फरनगर के बाशिंदे 

मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से मुलाकात कर रोडवेज बसों को शहर के अंदर आने से रोकने की मांग उठाई। इनका कहना था की बसों के आबादी मे प्रवेश करने से हादसे ही रहे है। प्रदूषण भी बढ़ रहा है। उनके सुझाव पर जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग से रोड मेप माँगा है। ताकि रोडवेज बसों को शहर के बाहर ही रोका जा सके।

सुमित खेड़ा ने बताया की रोडवेज बसों के लिए पहले से ही शहर से बाहर जगह दे दी गई है, फिर भी रोडवेज बस शहर के अंदर आती हैं।जिसकी वजह से दिन भर में कम से कम चार या पांच एक्सीडेंट शहर में होते हैं और पूरे दिन शहर में जाम लगा रहता है।भोपा पुल और जानसठ पुल एक्सीडेंट के मुख्य स्थल हैं वही महावीर चौक और रेलवे स्टेशन वाली रोड पर पूरे दिन जाम लगा रहता है।

उन्होंने बताया की जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शिकायती पत्र को गंभीरता से लिया तथा तुरंत ही एआरटीओ मुजफ्फरनगर को फोन किया और उनसे एक रोड मैप बनाने को कहा। उन्होंने सुमित खेड़ा को आश्वासन दिया कि इस समस्या का निस्तारण जल्दी ही करा दिया जायेगा। सुमित खेड़ा के साथ संगठन के जिला अध्यक्ष विनोद टांगरी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button