एजुकेशन

उर्दू बेदारी फोरम ने किया उर्दू भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

फरवरी को उर्दू बेदारी माह के रूप में मनाने का लिया गया निर्णय

मुज़फ्फ्फरनगर। उर्दू बेदारी फोरम के तत्वाधान उर्दू भाषण प्रतियोगिता का आयोजन जैनबिया गर्ल्स कॉलेज मे किया गया। उर्दू बेदारी फोरम मुजफ्फरनगर के संयोजक शहजाद अली ने कहा कि फोरम ने फरवरी माह को उर्दू बेदारी माह के रूप में मनाने का फैसला किया है इसके अंतर्गत आज यह पहला कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।मुशायरा,आन लाइन मीटिग और अन्य कार्यक्रम इस माह में आयोजित किए जाएंगे। यह प्रतियोगिता स्कूलों और कॉलेजों में उर्दू विषय पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के कौशल में सुधार करके उर्दू साहित्य और भाषा के प्रति रुचि विकसित करने के उद्देश्य से गई है ताकि बच्चे उर्दू भाषा को, उसके साहित्य के रूप में रुचि के साथ पढ़ें और आगे बढ़ें। किसी भी देश का भविष्य शिक्षित वर्ग होता है आज की शिक्षा प्रतियोगी शिक्षा बन गयी है, इसलिए प्रतियोगी कार्यक्रम उर्दू भाषा के संबंध में भी उसी तरह आवश्यक हो गया है।
ग्रुप ए में प्रथम अलीना, एशिया पब्लिक स्कूल सरोट, द्वितीय नबिया इकरा पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान पर मुहम्मद कैफ इस्लामिया इंटर कॉलेज, ग्रुप बी में प्रथम आफिया नवाब अजमत अली खान इन्टर कॉलेज दूसरा जोहा सम्राट इंटर कालेज व जैनबिया गर्ल्स कॉलेज की इकरा परवीन, तीसरे खुशी आजाद पब्लिक स्कूल, दधेडू। नवाब अजमत अली खान खान डिग्री कॉलेज, मुजफ्फरनगर से जैनब, सामिया और आफिया सिद्दीकी रहे। इसके अंतर्गत 5 5 सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए।

भाषण प्रतियोगिता संयोजक मुहम्मद इरशाद ने बताया कि 2 फरवरी को जैनबिया गर्ल्स इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में विद्यालय स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले 38 बच्चों ने भाग लिया और अपनी बोलने की कला का प्रदर्शन किया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं का अच्छे से प्रदर्शन किया। इसमें भाग लेने वाले छात्रों की परीक्षा के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया था, जिन्होंने बच्चों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया और उन्हें अंक दिए। परिणाम की घोषणा 4 फरवरी की जाएगी।
प्रतियोगिता में जज की भूमिका में श्रीमती बिनते हसन ज़ैदी प्रधानाचार्य जैनबिया कॉलेज, मोहम्मद अफजल लेक्चर इस्लामिया इंटर कॉलेज, मासूम अली त्यागी प्रधानाचार्य जामे उलूम इंटर कॉलेज कुटेसरा, मारूफ शायर कमर अदबी समिति के सेक्रेटरी अब्दुलहक सहर और कन्वीनर उर्दू बेदारी शहजाद अली रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहम्मद अफजल लेक्चर इस्लामिया इंटर कॉलेज ने कहां कि यह प्रोग्राम समय की आवश्यकता है जो कार्य हम अपने सोच रहे थे उर्दू बेदारी फोरम ने उसको पूरा कर दिया है लिहाजा सभी बच्चों और स्कूलों को उर्दू शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार यह कार्यक्रम आगे बढ़ाई जाने चाहिए।
अब्दुल हक़ सहर ने उपस्थित शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से उर्दू विषय की गुणवत्ता, उच्चारण पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। इनके अलावा जावेद अहमद फारूक हसन डॉ रियाज अली अबुल हसन नहीं उर्दू के फरोग के लिए अपनी ऊर्जा लगाने का आह्वान किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में जैनबिया कॉलेज मैनेजमेंट से नदीम अहमद,हाजी आबिद अली, रियाज अली, इंजीनियर असद पाशा, मास्टर अनवर अली, मासूम अली, अबुल हसन,डा फरूख हसन,डा. सलीम अहमद सलमानी, रियाज़ अहमद चरथावल का योगदान रहा।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button