BKU शिक्षक प्रकोष्ठ की संगठनात्मक बैठक का हुआ आयोजन.. बुलंदशहर की टीम क़े साथ हुई शिक्षक हित पर चर्चा

UP क़े मुजफ्फरनगर मे भारतीय किसान यूनियन कार्यालय महावीर चौक पर भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ जनपद बुलंदशहर के साथ एक संगठनात्मक बैठक की गई। जिसमें जनपद बुलंदशहर से जिला अध्यक्ष शक्ति प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम मुजफ्फरनगर कार्यालय पर पहुंची ।
प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश रविंद्र सिंह के नेतृत्व में यह बैठक आहूत की गई।जिसमें राम रतन बालियान जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर, प्रदेश महासचिव मनीष गोयल, प्रदेश महामंत्री ज्योति चौधरी, कविंद्र तोमर जिला अध्यक्ष मेरठ,अमित तोमर कार्यकारी अध्यक्ष मुजफ्फरनगर सम्मिलित हुए, यहाँ शिक्षकों की समस्याओं को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श हुआ और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जिला अध्यक्ष शक्ति प्रताप सिंह को निर्देश दिए गए कि वह यथाशीघ्र अपने सभी ब्लॉकों का गठन करें ।
गठन हेतु उन्होंने 11 जुलाई से अभियान चलाने के लिए कहा है और शिक्षकों की समस्याओं का नितांत हल करने के लिए भी आश्वासन दिया है कि बुलंदशहर में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर यदि कोई भी बात सामने आएगी तो वह पटल अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी लेवल की समस्या होगी तो खंड शिक्षा अधिकारी लेवल पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबंधित समस्या होगी तो उसको बीएसए कार्यालय से और लेखा से संबंधित कोई समस्या होगी तो उसको लेखा कार्य से निस्तारित कराया जाएगा ।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश रविंद्र सिंह , प्रदेश महासचिव मनीष गोयल, प्रदेश महामंत्री ज्योति चौधरी, जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर रामरतन, कविंद्र तोमर जिला अध्यक्ष मेरठ बालियान, अमित तोमर कार्यकारी अध्यक्ष जनपद मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर कार्यकारिणी से रवि शंकर रावत,नीरज तोमर, बृजेश कुमार चिंतन चौधरी, चैतन्य चौधरी, शुभम कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।