अपना मुज़फ्फरनगरएजुकेशन

पुरानी पेंशन आंदोलन को मिला बल, दीपक गर्ग मुज़फ्फरनगर क़े संयोजक व प्रीत वर्धन बने मण्डल उपाध्यक्ष

🔷 मुजफ्फरनगर संगठन में बड़ा बदलाव, नई जिम्मेदारियां, नई ऊर्जा 🔷

मुजफ्फरनगर। एनएमओपीएस (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अटेवा-पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष, पेंशन पुरुष विजय कुमार बंधु द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर की जिला कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव किए गए हैं। इन फेरबदल से संगठन को और अधिक ऊर्जा व दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

🔸 संगठनात्मक बदलाव इस प्रकार हैं:

प्रीतवर्धन शर्मा, वर्तमान जिला संयोजक को मंडल उपाध्यक्ष, सहारनपुर मंडल के रूप में पदोन्नत किया गया।

डॉ. दीपक कुमार गर्ग, अब नवीन जिला संयोजक, मुजफ्फरनगर के रूप में संगठन का नेतृत्व करेंगे।

मनोज कुमार को जिला महामंत्री, मुजफ्फरनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई।

संगीता जावला को जिला संयोजिका, मुजफ्फरनगर नियुक्त किया गया।

🔸 संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार:

नवनियुक्त मंडल उपाध्यक्ष प्रीतवर्धन शर्मा ने “पेंशन पुरुष” विजय कुमार बंधु का आभार व्यक्त करते हुए कहा,

> “नई टीम जनपद मुजफ्फरनगर व मंडल सहारनपुर में पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली के इस जन आंदोलन को और अधिक गति व मजबूती प्रदान करेगी।”

वहीं नव नियुक्त जिला संयोजक डॉ. दीपक गर्ग ने भी संगठन के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा,

> “नई टीम आपके विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेगी और समर्पित भावना से OPS बहाली के आंदोलन को आगे ले जाएगी।”

🔸 आगामी कार्यक्रमों की घोषणा:

एनएमओपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा देशव्यापी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी घोषित की गई है:

📌 01 अगस्त 2025 – जिला मुख्यालयों पर
👉 “OPS लागू करो – NPS/UPS निजीकरण के विरोध में रोष मार्च”

📌 05 सितंबर 2025 –
👉 OPS बहाली के समर्थन में सामूहिक उपवास

📌 01 अक्टूबर 2025 –
👉 OPS हेतु ऑल इंडिया ट्विटर अभियान

📌 25 नवंबर 2025 –
👉 दिल्ली में विशाल धरना प्रदर्शन

🔸 संदेश स्पष्ट है – “नई नहीं, पुरानी पेंशन चाहिए”

अटेवा व एनएमओपीएस द्वारा संचालित यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ फिर से नहीं मिल जाता।
यह आंदोलन अब एक राष्ट्रीय अभियान का रूप ले चुका है और लाखों कार्मिकों की उम्मीदों का प्रतिनिधित्व कर रहा है।

📢 रिपोर्ट: इरशाद अली
🗓️ दिनांक: 16 जुलाई 2025
📍 स्थान: मुजफ्फरनगर

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button